जानलेवा कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने देश में एक बार फिर से दस्तक दे दी है जिसके कारण लगातार कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है.देश में 161 दिनों बाद रिकार्ड पहली बार 62 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं.स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 62,258 नए कोरोना केस आए हैं और 291 लोगों की कोरोना से जान गई है.

हालांकि बताया जा रहा है कि कोरोना से अबतक ठीक होने वालों की भी संख्या में बढ़त देखी गई है,अबतक 30,386 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.इससे पहले देश में अक्टूबर माह में 62,212 कोरोना केस दर्ज किए गए थें.

कोरोना को लेकर महाराष्ट्र राज्य में सबसे पहले सरकार ने नाइट कर्फ्यू की घोषणा की थी जिसके बाद मध्य प्रदेश,तमिलनाडु और राजस्थान में भी एक बार कोरोना के नए मरीज लगातार सकामने आ रहे हैं.कोरोना को लेकर केन्द्र सरकार की ओर से सभी राज्य सरकारों को अपने-अपने राज्यों में एहतियात बरतने के साफ निर्देश दिए गए हैं और कोरोना को लेकर किसी भी तरह की ढिलाई बरतने की साफ मनाही की गई है…

देश में पिछले वर्ष से ही कोरोना महामारी ने सभी के लिए मुश्किल भरे हालात पैदा कर दिए थे जिसके बाद से ही सभी को कोरोना वैक्सीन का काफी लम्बे समय से इंतजार था.कोरोना वैक्सीन आने के बाद देश में टीकाकरण अभियान भी तेजी से चलाया गया और अधिक से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आने की अपील की गई थी.

देश में 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाए जाने के अभियान की शुरूआत हुई थी.कोरोना टीकाकरण के 70वें दिन तक कुल 5 करोड़ 81 लाख 9 हजार 773 वैक्सीन की डोज दी चुकी है.बीते दिन कुल 26 लाख 5 हजार वैक्सीन की खुराक दी गई.वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान देश में 13 फरवरी से शुरू हुआ था.वहीं केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी घोषणा की है कि 1 अप्रैल से देश में 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी….

Leave a Reply
View Comments