वेब सीरीज तांडव पर मचे घमासान के बीच फिल्म के निर्माता से आज हो सकती है पूछताछ

My Bharat News - Article hfbf 1

तांडव वेब सीरीज में सांप्रदायिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के साथ ही कई अन्य अशोभनीय बातों की वजह से दर्ज करायी गई एफआईआर में पुलिस ने सख्त रूख अपनाया है.उत्तर प्रदेश मे शासन के आदेश पर दर्ज हुई एफआईआर के बाद पुलिस की एक टीम मुंबई रवाना कर दी गई है.पुलिस की ये टीम आज वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर,निर्देशक हिमांशु कृष्ण मेहरा लेखक गौरव सोलंकी और अमेजन प्राइम के कंटेंट इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित से पूछताछ करेगी.

My Bharat News - Article
फिल्म तांडव का विरोध करते लोग

वेब सीरीज में कुछ सीन को लेकर मचे घमासान के बीच मामले के तूल पकड़ने के बाद यूपी के कई बड़े अफसरों ने इस वेब सीरीज को देखा.इसके बाद ही हजरतगंज कोतवाली में इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव ने एफआईआर दर्ज करायी थी.अफसरों की ओर से कहना है कि इस पूरे मामले में सख्त कारवाई होनी चाहिए. इस पर ही सोमवार को इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम सड़क मार्ग से मुंबई के लिए रवाना कर दी गई.जो मुंबई पहुंचकर मंगलवार को वेब सीरीज से जुड़े लोगों से पूछताछ करेगी. 

My Bharat News - Article
हिंदू संगठन से जुडे लोगों ने वेब सीरीज पर जताया विरोध

आपको बता दें कि वेब सीरीज के पहले एपिसोड के 17वें मिनट में देवी-देवताओं के रुप में एक्टर को बोलते दिखाया गया है जिसमें बहुत ही तुच्छ भाषा का प्रयोग किया गया है.इस सीरीज के 22वें मिनट में जातिगत विद्वेष फैलाने वाले कई संवाद हैं,ऐसे ही कई संवाद पूरी वेब सीरीज में भी हैं.फिल्म में प्रधानमंत्री जैसे गरिमामयी पद को निभाने वाले व्यक्ति का रोल बहुत ही अशोभनीय ढंग से दिखाया गया है.साथ ही वेब सीरीज में जातियों को छोटा बड़ा दिखाते हुए सांप्रदायिक भावना को भड़काने का प्रयास किया गया है.सीरीज में महिलाओं को अपमानित करने वाले भी कई सारे दृश्य दिखाए गए हैं.

My Bharat News - Article
सैफअली खान

आपको बताते चलें कि तांडव वेब सीरीज का डायरेक्शन जफर अली अब्बास ने किया है,इससे पहले जफर अली अब्बास को बॉलीवुड में टाइगर जिंदा है और सुल्तान जैसी लोकप्रिय फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है.अली अब्बास जफर की बनाई गयी वेब सीरीज तांडव को लेकर लंबे समय से दर्शकों को इंतजार था,लेकिन ये वेब सीरीज रिलीज होते ही विवादों में घिरती नजर आ रही है.