संस्कृति मंत्रालय ने नेताजी की 125वीं जयंती मनाने के लिए बनाई समिति,पीएम मोदी होंगे समिति के अध्यक्ष

My Bharat News - Article
नेता जी सुभाष चंद्र बोस और महात्मा गांधी

भारतीय स्वतन्त्रता आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाने के लिए भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की ओर से एक निर्णय लिया गया है.मंत्रालय की ओर से बताया गया कि नेता जी की 125वीं जयंती को इस बार से पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाएगा.नेता जी की 125वीं जयंती को लेकर इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की वीरता सम्पूर्ण विश्व में प्रचलित है.नेता जी जैसे सोल्जर,स्कॉलर और स्टेट्समैन की 125वीं जयंती से जुड़े कार्यक्रमों की घोषणा हम जल्द करेंगे.

My Bharat News - Article amit
अमित शाह केन्द्रीय गृह मंत्री

केन्द्र सरकार ने गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में स्वतन्त्रता सेनानी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती मनाने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है.संस्कृति मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि समिति 23 जनवरी से एक वर्ष तक 125वीं जयंती के वर्ष में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों व समारोह की रुपरेखा तय करेगी.

My Bharat News - Article जी
नेता जी सुभाष चंद्र बोस

आपको बताते चलें कि सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है.कमेटी में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,गृह मंत्री अमित शाह,पं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी,मिथुन चक्रवर्ती,एआर रहमान,काजोल और जगदीप धनकड़ समेत 84 लोग सदस्य के तौर पर शामिल किए गए हैं.

My Bharat News - Article
प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी साथ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

नेता जी की 125वीं जयंती को पराक्रम दिवस के रुप मे मनाने के लिए गठित हुई टीम में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और तृणमूल कांग्रेस से बीजेपी पार्टी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी को भी शामिल किया गया है.