उत्तर प्रदेश में लगातार ठंड का सितम जारी है.कोहरा,बदली और पछुआ हवाओं के चलते सर्दी अपने चरम पर है जिससे लोग अपने घरों में ही दुबके रहने को मजबूर है.वहीं मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि ठंड से अभी राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं.मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी और पश्चिमी हवाओं के चलने के कारण अगले 7 दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है.स दौरान बदली छाई रहने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है.

वहीं अगर बात उत्तर प्रदेश की जाए तो उत्तर प्रदेश के अनेक इलाके भीषण ठंड की चपेट में है और गलन भरी सर्दी से जल्द राहत के आसार भी नजर नहीं आ रहे हैं.आंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई इलाके प्रचंड शीतलहर की चपेट में रहे.कुछ स्थानों पर जबरदस्त गलन भरी सर्दी महसूस की गई.रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अयोध्या, प्रयागराज, मुरादाबाद, वाराणसी, कानपुर तथा लखनऊ समेत कई मंडलों में दिन के तापमान में भी खासी गिरावट दर्ज की गई.इसके अलावा गोरखपुर, अयोध्या, प्रयागराज, कानपुर, बरेली, आगरा तथा झांसी मंडलों में दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे रहा.ठंड के मामले में इटावा प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

आपको बतायें कि पहाड़ों से होकर आ रही बर्फीली हवा के कारण उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाके गलन और ठिठुरन भरी सर्दी की चपेट में हैं और इस पूरे हफ्ते राहत की कोई उम्मीद नहीं है.आंचलिक मौसम केंद्र के निदेशक जे पी गुप्ता ने बताया कि पहाड़ी इलाकों में हाल ही में हुई बर्फबारी के बाद वहां से होकर आ रही बर्फीली हवा की वजह से मैदानी इलाकों में गलन भरी सर्दी पड़ रही है.उन्होंने बताया कि बर्फीली हवा के अलावा कोहरे और धुंध के कारण धूप नहीं निकलने की वजह से भी गलन से राहत नहीं मिल रही है.

वहीं दिल्ली-NCR आज एक बार फिर घने कोहरे की चादर में लिपटा है.गुरुवार सुबह दिल्ली और उससे सटे नोएडा, गुड़गांव, फरीदाबाद और गाजियाबाद में कोहरे और धुंध के चलते विजिबिलिटी घटकर कुछ मीटर ही रह गई.दिल्ली में कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड भी पड़ रही है.मौसम विभाग ने आज न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान जाहिर किया है,इसके साथ अधिकतम तापमान 21 डिग्री रहने का अनुमान है.

Leave a Reply
View Comments