The Kashmir Files: फिल्म के निर्देशक ने लगाया अनुपमा चोपड़ा पर इलज़ाम, कहा – उनकी फिल्म से की थी छेड़छाड़

My Bharat News - Article vivek agnihotri blames anupma chopra for destroying his film the kashmiri files 1645679662

बॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्म ‘द कश्मीरी फाइल्स’ जल्द ही सिनेमाघर में दस्तक देने वाली है | लेकिन उससे पहले फिल्म के निर्देशक विवेल अग्निहोत्री ने अपने नए ट्वीट्स में फिल्म समीक्षक और विधु विनोद चोपड़ा की पत्नी अनुपमा चोपड़ा पर इल्जाम लगाया है। विवेक अपनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का लगातार बचाव करते रहे हैं क्योंकि लोगों का एक वर्ग इसे ‘प्रोपेगैंडा फिल्म’ कह रहा है।

आपको बता दें, ‘द कश्मीरी फाइल्स’ एक सत्यघटना पर आधारित फिल्म है | ऐसे में निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अनुपमा चोपड़ा पर इलज़ाम लगाया है कि उन्होंने कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित उनकी फिल्म में छेड़छाड़ करने की कोशिश करी है | उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा, “प्रिय अनुपमा चोपड़ा , बॉलीवुड की शूर्पणखा। अगर आप में हिम्मत है तो द कश्मीरी फाइल्स को सामने आकर खराब करें। प्लीज बैकग्राउंड में रह कर इसके खिलाफ गंदी चालें चलना बंद करें। आपकी एकमात्र योग्यता यह है कि आपकी शादी एक ऐसे निर्माता से हुई है, जिसने केपी होने के बावजूद केपी की पीठ में छुरा घोंपा है।”

विवेक के ट्वीट करते ही सोशल मीडिया यूज़र्स इस विवाद के बारे में जानने के लिए उत्सुक हो गए हैं। एक यूजर ने पूछा, “क्या किया है उन्होंने ?” इसपर विवेक अग्निहोत्री ने जवाब देते हुए लिखा, “आप सभी को जल्द ही पता चल जाएगा। जल्द ही इनकी गंदी हरकतों का मैं पर्दाफाश करूंगा और उसके दो पैसे के मोहरे राहुल देसाई का भी। वह एक भिखारी है जो केवल मुफ्त बर्गर और फ्राइज़ खाने के लिए फिल्मों की समीक्षा करता है। बॉलीवुड उत्पीड़कों के खिलाफ इस जंग में मेरे साथ शामिल हों।”

बता दें अनुपमा ने निर्माता विधु विनोद चोपड़ा से शादी की है, जिन्होंने कश्मीरी पंडितों के पलायन पर ‘शिकारा’ नामक एक फिल्म भी बनाई थी। दर्शकों ने इस भयावह घटना की सच्ची तस्वीर देखने की उम्मीद थी, वहीं विधु विनोद चोपड़ा ने इसे एक प्रेम कहानी में बदल दिया और इस फिल्म को कश्मीरी पंडितों से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी।