मेष,वृषभ समेत इन राशि वालों की कुंडली में होता है लव मैरिज का योग, जानिए अपनी लव मैरिज के बारे में

My Bharat News - Article मैरिज

हिंदू धर्म में शादी के समय दूल्हा-दुल्हन की कुंडली मिलाने की परंपरा है. हालांकि कई लोग कुंडली से जुड़ी परंपराओं को नहीं मानते हैं, खासतौर से लव मैरिज में. ज्योतिष में कुंडली का खास महत्व होता है. कुंडली से व्यक्ति के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है. आइए जानते हैं कि किन लोगों की कुंडली में प्रेम विवाह का योग सबसे ज्यादा होता है.

मेष राशि– मेष राशि के लोग बहुत भावुक होते हैं और जिन लोगों से वो प्यार करते हैं, उन पर पूरा भरोसा करते हैं. ये लोग अपने हर रिश्ते को महत्व देते हैं और इसे बनाए रखने के लिए बहुत मेहनत करते हैं. मेष राशि के ज्यादातर लोग अपने सबसे अच्छे दोस्त से या अपने ग्रुप में से ही किसी से प्यार कर बैठते हैं और उसी से शादी भी करते हैं.

My Bharat News - Article 5

वृषभ राशि– ये लोग बहुत दृढ़ निश्चयी और मेहनती होते हैं. इन लोगों को बहुत कम चीजें पसंद आती हैं. स्वभाव से ये लोग बहुत जिद्दी होते हैं. अगर इन्होंने ये निश्चित कर लिया है कि वो अपने पार्टनर से ही शादी करेंगे तो इनके इस फैसले को फिर कोई नहीं बदल सकता है. ये लोग अपने मामले खुद सुलझाते हैं.

My Bharat News - Article 6

मिथुन राशि– अपने मजाकिया और सामाजिक स्वभाव से ये कई लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं. ये अपने काम और दोस्तों को लेकर गंभीर नहीं रहते हैं लेकिन पार्टनर का चुनाव ये अपनी मर्जी से ही करते हैं. ये उन लोगों से ही शादी करते हैं जो इनके नखरे को उठाने के लिए तैयार होता है. इसलिए ये उसी व्यक्ति से शादी करते हैं जो इन्हें पहले से जानता हो.

My Bharat News - Article 6

धनु राशि– इस राशि के लोग बहुत व्यवस्थित होते हैं और वे जिस तरह से चाहते हैं उसी तरह अपनी जींदगी जीते हैं. धनु राशि के लोग अपनी मर्जी से ही शादी करते हैं. ये लोग अरेंज मैरिज से दूर भागते हैं और अपनी पसंद का ही पार्टनर चुनते हैं. ये लोग अपने पार्टनर के साथ हर कीमत पर खड़े रहते हैं.

My Bharat News - Article 6

मकर राशि– मकर राशि वाले जिससे प्यार करते हैं उसका साथ किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ते हैं. ये बचपन से जिससे प्यार करते हैं अगर बदले में वो भी इन्हें प्यार करे और शादी कर ले तो ये मकर राशि वालों के लिए सपने के सच होने जैसा होता है. ये लोग अपनी पसंद के साथ कई भी समझौता नहीं करते हैं और इसलिए इन लोगों की ज्यादातर लव मैरिज ही होती है.

My Bharat News - Article 6