लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में कई गंभीर मरीजों के पहुंचने से एक ताजा सर्वे में खुलासा हुआ है कि जिस तरह से वेब सीरीज लगातार एक के बाद एक अश्लील फिल्में परोस रही हैं उससे युवाओं में कई तरह की यौन बीमारियों का इजात हो रहा है.बलरामपुर अस्पताल में पहुंचे एक 15 वर्षीय युवक के प्राइवेट पार्ट में घाव देखकर वहां मौजूद डॉक्टर भी हतप्रभ रह गयें.डॉक्टर की पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वेब सीरीज देखते-देखते उसे दिन में तीन-चार बार हस्तमैथुन करने की आदत हो गयी जिसकीवजह से उसके प्राइवेट पार्ट में बुरी तरह से घाव हो गया है.

वहीं इसके बाद अलीगंज निवासी युवती भी इसी तरह की परेशानी को लेकर जब डॉक्टर के पास पहुंची तो डॉक्टर की काउंसिलिंग के दौरान उसने बताया कि वेब सीरीज देखने के बाद उसने अपने से बड़ी उम्र के कुछ युवकों के साथ शारीरिक संबंध बनाये तो उसको प्राइवेट पार्ट में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

आपको बता दें कि जब इस पूरे मामले पर डॉक्टरों से बात की गयी तो डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल के किशोर स्वास्थ्य केंद्र और मनोचिकित्सा विभाग की हर ओपीडी में रोजाना 10 से 15 ऐसे केस रहे हैं जिनमें किशोरों और कम उम्र की लड़कियों को वेब सीरीज ने यौन रोगों की तरफ धकेल दिया है.अस्पताल के मनोचिकित्सक के मुताबिक पहले इस तरह की दिक्कतों को लेकर बहुत कम ही मरीज आते थे लेकिन लॉकडाउन के बाद और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज के इतनी भारी संख्या में रिलीज होने के बाद से लगातार ओपीडी में 10 से 15 मरीज यौन रोग से संबंधित अपनी बीमारियों को लेकर रहे हैं.

मनोचिकित्सक ने बच्चों की बुरी होती इस लत पर उनके माता-पिता को सलाह देते हुए अपने बच्चों पर ज्यादा से ज्यादा नजर रखने की बात कही है.उनका कहना है कि अगर बच्चे का स्वभाव चिड़चिड़ा होने लगे और परिवार के साथ वक्त नहीं बिताये बल्कि बच्चा अकेला रहने लगे तो ऐसे बच्चों पर अधिक नजर रखनी चाहिए क्योंकि जरूरी है कि आज माता-पिता अपने बच्चों के सवालों को टाले नहीं बल्कि जितना ज्यादा हो सके उनसे खुलकर बातें करें और बच्चों से उनके दोस्तों के बारे में जानकारी भी लें.

मनोचिकित्सक ने इस विकराल होती बीमारी को लेकर खुलकर बातचीत करते हुए कहा कि आजकल के माहौल में बच्चा मोबाइल फोन को लेकर उसकी अच्छी बातों को नजरअंदाज करता है बल्कि इसके विपरीत ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अधिक संख्या मे मौजूद वेब सीरीज को केल देखना पसंद करता है जो उनके अंदर गलत आदतों के पनपने की एक मुख्य वजह है.

डॉक्टरों का कहना है कि हस्तमैथुन कोई बीमारी नहीं है,लेकिन इसकी लत लग जाना और अपने प्राइवेट पार्टस की सफाई ना रखने से कई तरह की बीमारियां हो सकती है.साथ ही डॉक्टरों ने बताया कि ठीक इसी तरह से स्वप्न दोष होना भी एक नेचुरल प्रोसेस है क्योंकि हमारे शरीर मे वीर्य की मात्रा लगातार बनती रहती है.सेक्स करने रहने से ये शरीर से निकलता रहता है लेकिन अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो एक वक्त के बाद शरीर स्वंय उसे बाहर निकाल देता है.

Leave a Reply
View Comments