फिल्म थलाइवी का पहला गाना रिलीज होते ही हुआ हिट,एक दिन में गाने को मिले 15 लाख से ज्यादा व्यूज- –

My Bharat News - Article 111 1
फिल्म थलाइवी का पहला सॉन्ग हुआ रिलीज

फिल्म ‘थलाइवी’ के पहले गाने ‘चली-चली’ को रिलीज कर दिया गया है,इस गाने को लोगों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.रिलीज के कुछ घंटों बाद ही कंगना रनौत पर फिल्माए गए इस गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं. यूट्यूब पर अब तक इस गाने को 15 लाख से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं…

My Bharat News - Article 34
फिल्म में जयललिता के रोल को निभाने के लिए कंगना ने हुबहु उन्ही के जैसे दिखने का किया है प्रयास

फिल्म ‘थलाइवी’ के ट्रेलर लॉन्च के बाद दर्शकों में इस फिल्म को देखने की उत्सुकता बढ़ गई है.तमिलनाडु की दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के जीवन पर बनी फिल्म का एक-एक पल दर्शक अपने दिल में बसाना चाहते हैं.फैंस के इसी प्यार को और बढ़ाते हुए फिल्म के मेकर ने 2 अप्रैल को थलाइवी का पहला गाना ‘चली चली’ रिलीज कर दिया, जिसकी कुछ झलक फिल्म के ट्रेलर में भी नजर आई थी.

ये गाना दिवंगत जयललिता की साल 1965 में आई उनकी पहली फिल्म ‘वेणीरा अड़ाई’ की याद दिलाता है..आपको बता दें कि जयललिता ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बहुत ही छोटे उम्र से की थी.ताज्जूब की बात ये थी कि जयललिता को उनकी खुद की फिल्म देखने की अनुमति नहीं थी क्योंकि ये फिल्म ‘ए’ रेटेड थी…

My Bharat News - Article 177
गाने की शूटिंग को स्टुडियो फॉर्मेट में किया गया है शूट

चूंकि गाना ‘चली चली’ जयललिता के फिल्मी करियर के सुनहरे युग को दर्शाता है इसीलिए कंगना ने अपने आप में जयललिता के हाव भाव को उतारने में कोई कसर नहीं छोड़ी.क्लासिकल युग की इस खूबसूरती को कंगना ने अपने आप में समा लिया..

My Bharat News - Article 67
थलाइवी फिल्म लेजेंडरी एक्टर्स और फिर राजनेता बनी जयललिता के जीवन पर आधारित है

गाने की शूटिंग स्टूडियो फॉर्मेट में की गई है जैसा कि पुराने दौर की फिल्मों में होता था. 3 दिन तक चले इस गाने की शूटिंग में जयललिता के हर एक रूप को कैप्चर किया गया.वहीं फिल्म को संगीत दिया है जीवी प्रकाश कुमार ने और गाने को गाया है सिंगर सैनधवी ने..

My Bharat News - Article 11ौ
पहले गाने के रिलीज के बाद फिल्म को देखने के लिए दर्शकों से नहीं हो रहा अब इंतेजार

‘थलाइवी’ फिल्म लेजेंडरी अभिनेत्री और फिर राजनेता बनी जयललिता के जीवन की कहानी पर आधारित है. जिसके रिलीज का बेसब्री से इंतेजार किया जा रहा है..जयललिता के फिल्मो में संघर्ष करने के दिनों से सफलता की बुलन्दियों तक और फिर देश की सबसे प्रभावशाली राजनेता बनकर अमूल्य छाप छोड़ने के इस सफर को पूरा देश जल्द ही देखेगा..