4 फरवरी 2021 को वर्ष भर चलने वाले चौरी चौरा शताब्दी वर्ष समारोह का शुभारंभ होने जा रहा है.जिसकी शुरूआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से जुड़कर करेंगे. देश के लिए इस ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाने के लिए पीएम मोदी चौरी-चौरा पर डाक टिकट भी जारी करेंगे.वहीं कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी वर्चुअल माध्यम से इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे.

गोरखपुर शहर से 26.3 किलोमीटर दूरी पर स्थित ऐतिहासिक स्थल चौरी चौरा 4 फरवरी 1922 को हुए देश की स्वतंत्रता में जनआंदोलन के लिए याद किया जाता है. इस जनआंदोलन में जहां पुलिसवालों की गोली का शिकार हुए क्रांतिकारियों को अपनी जान गंवानी पड़ी. तो वहीं भीड़ के गुस्से का शिकार हुए 21 पुलिसवालों को भी थाने में जिंदा जला दिया गया था.इस जनआंदोलन में 19 क्रांतिकारियों को फांसी की सजा दी गई थी.4 फरवरी 2021 को वर्ष भर चलने वाले चौरी चौरा शताब्दी वर्ष समारोह का शुभारंभ होने जा रहा है.बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान एक साथ 30 हजार लोग ‘वंदे मातरम’ बोलेंगे, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड होगा.

शताब्दी समारोह की तैयारी को लेकर उत्तर प्रदेश के बड़े अधिकारियों में कमिश्नर, डीएम, आईजी, सीडीओ, एसडीएम ने सभा स्थल पर पहुचकर बैरिकेडिंग, टेंट व्यवस्था का निरीक्षण किया. कमिश्नर ने नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि को बाजार में हर घर पर तिरंगा झंडा लगवाने का निर्देश दिया है.सभा स्थल पर लोगों के बैठने के लिए 5000 कुर्सियां लगायी जाएंगी.सभा स्थल के पास स्टॉल लगाए जाएंगे. शताब्दी वर्ष की शुरुआत सुबह 8:30 से 10 बजे तक प्रभात फेरी निकाल कर की जाएगी. प्रभात फेरी में माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के अलावा स्काउट्स गाइड, NCC और NSS के 500 बच्चे शामिल किए जाएंगे.

इस ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाने के लिए शहीद स्मारक की दीवारों पर चौरी चौरा जन आंदोलनकारियों के तस्वीरों को उकेरा जा रहा है. संग्रहालय में लगी मूर्तियों पर दोबारा डेंटिंग-पेंटिंग की जा रही है. रेलवे स्टेशन और शहीद स्मारक के बीच बहुत बड़े मंच को तैयार किया गया है.गोरखपुर शहर के इस क्षेत्र की सभी सड़कों, नालियों और सरकारी आवासों दफ्तरों की साफ-सफाई की जा रही है.

Leave a Reply
View Comments