बॉलीवुड में पहली कोरोना वैक्सीन लगवाई इस एक्ट्रेस ने

My Bharat News - Article 01 1

कोरोना वैक्सीन का इंतजार हर किसी को है. जल्द ही देश में भी कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी. वहीं कई देशों में वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू भी हो गई है और कई लोगों ने वैक्सीन लगवा भी ली है. बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने भी कोरोना वैक्सीन लगवा ली है.

बॉलीवुड की एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने कोरोना वैक्सीन लगवा लिया है. सोशल मीडिया पर वैक्सीन लगवाने के बाद एक्ट्रेस ने एक फोटो पोस्ट की है.

My Bharat News - Article 02

सोशल मीडिया पर वैक्सीन लगवाने की जानकारी देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘वैक्सीन लगवा लिया है और अब सुरक्षित हूं. Thank you UAE.’ इस कैप्शन से पता चलता है कि उन्होंने यूएई में वैक्सीन लगवाई है.

My Bharat News - Article 03

बता दें, बहुत से देशों में वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. शिल्पा शिरोडकर भी इन दिनों यूएई में रहती हैं. ऐसे में उन्होंने वहीं वैक्सीन लगवाई है.
शिल्पा पूर्व मिस इंडिया नम्रता शिरोडकर की बहन हैं और साउथ स्टार महेश बाबू की साली हैं. बता दें, शिल्पा और नम्रता ने साथ में करियर की शुरुआत की थी. नम्रता ने पहले मॉडलिंग की और फिर फिल्मों में आईं, वहीं शिल्पा ने फिल्मों से ही शुरुआत की.

My Bharat News - Article 04

शिल्पा शिरोडकर ने ‘किशन कन्हैया’, ‘त्रिनेत्र’, ‘हम’, ‘दिल ही तो है’, ‘आंखें’, ‘पहचान’, ‘गोपी किशन’, ‘मृत्युदंड’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया है. वे आखिरी बार फिल्म गज गामिनी में दिखी थीं. शादी के बाद उन्होंने काम छोड़ दिया था. फिर 10 साल बाद उन्होंने टीवी शो में काम किया और ‘एक मुट्ठी आसमान’ सीरियल में वे नजर आईं.