बैंक के लॉकर में रुपये रखना अब सेफ नहीं रहा. दरअसल ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि गुजरात के वड़ोदरा में बैंक के लॉकर में रखे करीब 2 लाख रुपये पर दीमक लग गई. बैंक के लॉकर में रुपये रखने वाले ने ये कभी नहीं सोचा था कि उसके रुपये पर दीमक लग जाएगी.

बैंक के लॉकर में रखे रुपये पर दीमक लगने की घटना सामने आने के बाद बैंक के कर्मचारियों पर लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. लोगों का कहना है कि रुपये सबसे ज्यादा सुरक्षित बैंक में ही माने जाते हैं, बैंक की ओर से हुई ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.बैंक की ओर से हुई इस लापरवाही पर पीड़ित व्यक्ति ने बैंक से उसके पैसे लौटाए जाने की बात कही है.

जब बैंक में रखे रुपये पर दीमक लगने की बात गुजरात के वड़ोदरा में रहने वाले कुतुबुद्दीन देसारवाल ने सुनी तो उसके होश उड़ गए.2 लाख रुपये का नुकसान सुनना कुतुबुद्दीन के लिए एक बड़ा झटका था. कुतुबुद्दीन इस खबर को सुनने के बाद बहुत दुखी हुआ.

दरअसल कुतुबुद्दीन ने बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर में 2 लाख 20 हजार रुपये रखे थे, जिसे दीमक खा गई.आपको बताएं कि बैंक ऑफ बड़ौदा की ये ब्रांच गुजरात के वड़ोदरा के प्रताप नगर में स्थित है.

बैंक के लॉकर में रखे 2 लाख रुपये पर दीमक लग जाने की जानकारी पाकर नाराज कुतुबुद्दीन ने बैंक ऑफ बड़ौदा के बैंक मैनेजर को सूचना दी और शिकायत दर्ज करवाई.बैंक मैनेजर से शिकायत करते हुए कुतुबुद्दीन ने मांग की है कि उसके नुकसान की भरपाई की जाए और उसे सारे रुपये जल्द ही लौटाए जाएं.
Leave a Reply
View Comments