बैंक के लॉकर में रखे 2 लाख रुपये पर लगा दीमक पीड़ित व्यक्ति ने बैंक पर लगाया लापरवाही का आरोप

My Bharat News - Article

बैंक के लॉकर में रुपये रखना अब सेफ नहीं रहा. दरअसल ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि गुजरात  के वड़ोदरा में बैंक के लॉकर में रखे करीब 2 लाख रुपये पर दीमक लग गई. बैंक के लॉकर में रुपये रखने वाले ने ये कभी नहीं सोचा था कि उसके रुपये पर दीमक लग जाएगी. 

My Bharat News - Article
रूपयों में लगा दीमक

बैंक के लॉकर में रखे रुपये पर दीमक लगने की घटना सामने आने के बाद बैंक के कर्मचारियों पर लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. लोगों का कहना है कि रुपये सबसे ज्यादा सुरक्षित बैंक में ही माने जाते हैं, बैंक की ओर से हुई ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.बैंक की ओर से हुई इस लापरवाही पर पीड़ित व्यक्ति ने बैंक से उसके पैसे लौटाए जाने की बात कही है.

My Bharat News - Article
बैंक आफ बड़ौदा

जब बैंक में रखे रुपये पर दीमक लगने की बात गुजरात के वड़ोदरा में रहने वाले कुतुबुद्दीन देसारवाल ने सुनी तो उसके होश उड़ गए.2 लाख रुपये का नुकसान सुनना कुतुबुद्दीन के लिए एक बड़ा झटका था. कुतुबुद्दीन इस खबर को सुनने के बाद बहुत दुखी हुआ.

My Bharat News - Article
बैंक के बाहर जमा भीड़

दरअसल कुतुबुद्दीन ने बैंक ऑफ बड़ौदा  के लॉकर में 2 लाख 20 हजार रुपये रखे थे, जिसे दीमक खा गई.आपको बताएं कि बैंक ऑफ बड़ौदा की ये ब्रांच गुजरात के वड़ोदरा के प्रताप नगर में स्थित है.

My Bharat News - Article लापवि
बैंक लॉकर

बैंक के लॉकर में रखे 2 लाख रुपये पर दीमक लग जाने की जानकारी पाकर नाराज कुतुबुद्दीन ने बैंक ऑफ बड़ौदा के बैंक मैनेजर को सूचना दी और शिकायत दर्ज करवाई.बैंक मैनेजर से शिकायत करते हुए कुतुबुद्दीन ने मांग की है कि उसके नुकसान की भरपाई की जाए और उसे सारे रुपये जल्द ही लौटाए जाएं.