मनोज बाजपेयी की फिल्म The Family Man 2 का टीजर हुआ रिलीज

My Bharat News - Article manoj 1

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की फेमस वेब सीरिज ‘The Family Man 2’ का हर किसी को इतने दिनों से बेसब्री से इंतजार था.अब इसका टीजर रिलीज हो गया है.जिसमें मेकर्स ने एक्साइटमेंट के साथ ही दर्शकों को कन्फ्यूज कर दिया है कि आखिर इस बार इसमें ऐसा क्या अलग दिखने वाला है.

My Bharat News - Article teaser

टीजर में अलग अंदाज में सस्पेंस के साथ दिखाया गया है कि श्रीकांत उर्फ बाजपेयी कहीं गायब हो गये हैं,जिसके बाद परिवार के साथ पूरी TASC फोर्स उसकी तलाश में जुटे हुए हैं.श्रीकांत की पत्नी से लेकर जे.के तलपड़े तक,हर कोई उन्हें फोन कॉल कर अपने ठिकाने के बारे में जवाब मांगने की कोशिश में जुटा हुआ है.लेकिन यहां हम आपको बता दें कि टीजर में बड़ा ही सस्पेंस रखा गया है कि यहां ये कोई नहीं जानता कि आखिर श्रीकांत यानि मनोज बाजपेयी कहां है.

फिल्म के टीजर को अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर करते हुए मनोज बाजपेयी ने कैप्शन में लिखा कि ‘आ रहा हूं भाई,रास्ते में हूं.|’

हाल ही में मनोज बाजपेयी ने एक बीटीएस वीडियो शेयर किया था जिसमें मरे हुए खतरनाक आतंकवादी मूसा की वापसी दिखाई दी है.जिसके बाद से ही हर कोई ये जानना चाहता है कि क्या वास्तव में इस सीजन एक बार फिर मरे हुए मूसा की वापसी होगी.

ट्वीटर पर शेयर किये गए वीडियो में दिखाया गया है कि खतरनाक आतंकवादी मूसा सेट पर लौटते  वक्त जेके तलपड़े उर्फ शारिब हाशमी को दिखाई देता है.जिससे वो घबरा जाता है. उसके बाद मूसा उसे कई जगह नजर आता है जिसके बाद ही वह हर किसी से पूछता है कि वास्तव में क्या मूसा वापस आ गया है? इस वीडियो में मनोज बाजपेयी कहते हैं जो किसी को नहीं दिखता वह जेते तलपड़े को दिख जाता है..

यहां हम आपको बता दें कि फिल्म The family Man सीजन 2, 12 फरवरी को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी..