बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की फेमस वेब सीरिज ‘The Family Man 2’ का हर किसी को इतने दिनों से बेसब्री से इंतजार था.अब इसका टीजर रिलीज हो गया है.जिसमें मेकर्स ने एक्साइटमेंट के साथ ही दर्शकों को कन्फ्यूज कर दिया है कि आखिर इस बार इसमें ऐसा क्या अलग दिखने वाला है.

टीजर में अलग अंदाज में सस्पेंस के साथ दिखाया गया है कि श्रीकांत उर्फ बाजपेयी कहीं गायब हो गये हैं,जिसके बाद परिवार के साथ पूरी TASC फोर्स उसकी तलाश में जुटे हुए हैं.श्रीकांत की पत्नी से लेकर जे.के तलपड़े तक,हर कोई उन्हें फोन कॉल कर अपने ठिकाने के बारे में जवाब मांगने की कोशिश में जुटा हुआ है.लेकिन यहां हम आपको बता दें कि टीजर में बड़ा ही सस्पेंस रखा गया है कि यहां ये कोई नहीं जानता कि आखिर श्रीकांत यानि मनोज बाजपेयी कहां है.
फिल्म के टीजर को अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर करते हुए मनोज बाजपेयी ने कैप्शन में लिखा कि ‘आ रहा हूं भाई,रास्ते में हूं.|’
Coming soon… next will be a trailer!!! For Now watch the teaser of #TheFamilyMan2 https://t.co/WptiwyML2o
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) January 13, 2021
हाल ही में मनोज बाजपेयी ने एक बीटीएस वीडियो शेयर किया था जिसमें मरे हुए खतरनाक आतंकवादी मूसा की वापसी दिखाई दी है.जिसके बाद से ही हर कोई ये जानना चाहता है कि क्या वास्तव में इस सीजन एक बार फिर मरे हुए मूसा की वापसी होगी.
ट्वीटर पर शेयर किये गए वीडियो में दिखाया गया है कि खतरनाक आतंकवादी मूसा सेट पर लौटते वक्त जेके तलपड़े उर्फ शारिब हाशमी को दिखाई देता है.जिससे वो घबरा जाता है. उसके बाद मूसा उसे कई जगह नजर आता है जिसके बाद ही वह हर किसी से पूछता है कि वास्तव में क्या मूसा वापस आ गया है? इस वीडियो में मनोज बाजपेयी कहते हैं जो किसी को नहीं दिखता वह जेते तलपड़े को दिख जाता है..
he’s back, or is he? 🤔 #TheFamilyManOnPrime@PrimeVideoIN @SrikantTFM pic.twitter.com/5gSIe7Xsmi
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) January 11, 2021
यहां हम आपको बता दें कि फिल्म The family Man सीजन 2, 12 फरवरी को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी..
Leave a Reply
View Comments