भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज और अपनी गेंदबाजी के दम पर विपक्षी बल्लेबाजों के स्टंप उखाड़ने वाले जसप्रीत बुमराह गोवा में टीवी एंकर संजना गणेशन से शादी कर सकते हैं.क्रिकेटर की शादी का कार्यक्रम 14 और 15 मार्च को प्रस्तावित है लेकिन अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. जसप्रीत और संजना दोनों ही अपनी शादी को लेकर अभी तक चुप हैं लेकिन सोशल मीडिया पर इन दोनों की ही शादी को लेकर लोगों में कयास लगाए जाने शुरू हो चुके हैं.

जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में निजी कारणों के चलते इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से हटने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से इजाजत मांगी, जिसे बोर्ड ने स्वीकार कर लिया था. बुमराह को टेस्ट सीरीज के बाद इंग्लैंड से साथ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भी आराम दिया गया है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि जसप्रीत बुमराह शादी के लिए अधिक समय चाहते थे. इसलिए उन्होंने अंतिम टेस्ट से अपना नाम वापस लिया था. शादी के बाद बुमराह IPL 2021 में क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे.

आपको बता दें कि 27 साल के जसप्रीत बुमराह गोवा में शादी करेंगे, बुमराह इसके लिए अपनी मां और बहन के साथ पहले मुंबई जाएंगे. कोरोना की वजह से प्रतिबंधों को देखते हुए बुमराह के परिवार के कुछ लोग ही शादी कार्यक्रम में शामिल होंगे. टीम इंडिया के सदस्य भी इंग्लैंड के साथ जारी सीरीज और प्रतिबंधों के चलते शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे.

जसप्रीत बुमराह की होने वाली पत्नी संजना के बारे में आपको बतायें तो संजना ने 2012 में सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक किया था. ग्रेजुएशन के बाद संजना ने एक साल तक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया, वे 2014 में मिस इंडिया फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं. संजना ने एमटीवी के शो स्प्लिट्सविला के 14वें सीजन में भी हिस्सा लिया था.जहां से उन्हें अच्छी खासी ख्याति मिली.

इस शो में काम करने के बाद संजना ने फैसला किया कि वह एक स्पोर्ट्स एंकर के रूप में अपना करियर बनाना चाहती हैं. संजना IPL के पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के फैन शो का हिस्सा रहीं थीं.इस दौरान संजना ने कई मौके पर जसप्रीत बुमराह का इंटरव्यू भी लिया था.
Leave a Reply
View Comments