टीम इंडिया के तेज गेंदबाज की टीवी एंकर से शादी होने की अटकलें हुईं तेज,इंग्लैण्ड से होने वाले अंतिम टेस्ट मैच से वापिस लिया नाम

My Bharat News - Article 55
स्पोर्टस एंकर संजना गणेशन के साथ जसप्रीत बुमराह की शादी की अटकलें हुईं तेज

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज और अपनी गेंदबाजी के दम पर विपक्षी बल्लेबाजों के स्टंप उखाड़ने वाले जसप्रीत बुमराह गोवा में टीवी एंकर संजना गणेशन से शादी कर सकते हैं.क्रिकेटर की शादी का कार्यक्रम 14 और 15 मार्च को प्रस्तावित है लेकिन अभी तक  इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. जसप्रीत और संजना दोनों ही अपनी शादी को लेकर अभी तक चुप हैं लेकिन सोशल मीडिया पर इन दोनों की ही शादी को लेकर लोगों में कयास लगाए जाने शुरू हो चुके हैं.

My Bharat News - Article 44
शादी की बातों को लेकर दोनों ने किसी तरह की नहीं दी है अभी तक अपनी राय

जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में निजी कारणों के चलते इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से हटने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से इजाजत मांगी, जिसे बोर्ड ने स्वीकार कर लिया था. बुमराह को टेस्ट सीरीज के बाद इंग्लैंड से साथ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भी आराम दिया गया है.

My Bharat News - Article 32
संजना गणेशन टीवी की फेमस स्पोर्टस एंकर हैं

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि जसप्रीत बुमराह शादी के लिए अधिक समय चाहते थे. इसलिए उन्होंने अंतिम टेस्ट से अपना नाम वापस लिया था. शादी के बाद बुमराह IPL 2021 में क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे.

My Bharat News - Article 42
इंग्लैण्ड से होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से नाम वापिस लेने की सिफारिश की थी जसप्रीत बुमराह ने


आपको बता दें कि 27 साल के जसप्रीत बुमराह गोवा में शादी करेंगे, बुमराह इसके लिए अपनी मां और बहन के साथ पहले मुंबई जाएंगे. कोरोना की वजह से प्रतिबंधों को देखते हुए बुमराह के परिवार के कुछ लोग ही शादी कार्यक्रम में शामिल होंगे. टीम इंडिया के सदस्य भी इंग्लैंड के साथ जारी सीरीज और प्रतिबंधों के चलते शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे.

My Bharat News - Article 68
बतौर स्पोर्टस एंकर संजना ने कई मौकों पर लिया है जसप्रीत बुमराह का इंटरव्यू

जसप्रीत बुमराह की होने वाली पत्नी संजना के बारे में आपको बतायें तो संजना ने 2012 में सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक किया था. ग्रेजुएशन के बाद संजना ने एक साल तक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया, वे 2014 में मिस इंडिया फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं. संजना ने एमटीवी के शो स्प्लिट्सविला के 14वें सीजन में भी हिस्सा लिया था.जहां से उन्हें अच्छी खासी ख्याति मिली.

My Bharat News - Article 70
एमटीवी के फेमस शो स्प्लिटस्विला में नजर आने के बाद संजना ने लिया बतौर स्पोर्टस एंकर काम करने का फैसला

इस शो में काम करने के बाद संजना ने फैसला किया कि वह एक स्पोर्ट्स एंकर के रूप में अपना करियर बनाना चाहती हैं. संजना IPL के पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के फैन शो का हिस्सा रहीं थीं.इस दौरान संजना ने कई मौके पर जसप्रीत बुमराह का इंटरव्यू भी लिया था.