भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच में टीम इंडिया ने 3 विकेट से जीत हासिल कर ली है. इस जीत के बाद BCCI ने टीम इंडिया को 5 करोड़ रुपये इनाम के रुप में देने का ऐलान किया है. भारत ने ब्रिसबेन में खेले गए रोमांचक टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से करारी शिकस्त दी है. इस जीत के बाद टीम इंडिया को लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.वहीं टीम इंडिया की जीत के बाद BCCI ने बड़ा ऐलान किया,BCCI सचिव जय शाह ने ट्वीट किया है कि जीतने वाली टीम इंडिया को 5 करोड़ रुपये का इनाम के रुप में दिया जाएगा.

आपको बता दें कि ब्रिस्बेन के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को 32 साल के बाद कोई हार मिली है. वहीं गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम पर भारत की ये अब तक की पहली जीत है. इससे पहले 2003 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को इसी मैदान पर बराबरी पर रोका था. ऑस्ट्रेलिया को इस मैदान पर पिछली हार नवंबर 1988 में मिली थी, जब वेस्टइंडीज ने उसे नौ विकेटों से करारी शिकस्त दी थी.

उस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को 32 साल बाद गाबा के मैदान पर एक बार फिर से हार मिली है और इस बार आस्ट्रेलियाई टीम को भारत की क्रिकेट टीम ने धूल चटाई है. ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर अब तक 56 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 33 जीते हैं, 13 ड्रॉ रहे हैं जबकि केवल 9 मैच में ही उसे हार का सामना करना पड़ा.वहीं, एक मैच टाई रहा है.

भारतीय क्रिकेट टीम की इस जीत में अहम रोल निभाने वाले तीन बल्लेबाज रहें ऋषभ पंत,शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा.शुभमन गिल ने 91 रनों की पारी खेलते हुए भारत की टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया.जिसमें उनका साथ चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने भी दिया.पुजारा ने 56 रन और ऋषभ पंत ने 89 रन की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई. गिल और पुजारा ने 114 रनों की साझेदारी की.वहीं ऋषभ पंत ने भी पुजारा के साथ 61 रन जोड़े.ऋषभ पंत ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ भी मिलकर 53 रन जोड़कर टीम को जीत दिलाई,जिसमें सुंदर ने 22 रन बनाए.

Leave a Reply
View Comments