टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारत के खिलाफ श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) की सिलेक्शन कमिटी ने 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए अविष्का फर्नांडो, नुवान तुषारा और रमेश मेंडिस चोट के चलते श्रीलंका वापस लौटेंगे, जबकि बाकी खिलाड़ी भारत पहुंचेंगे। दसुन शनाका टीम के कप्तान हैं, जबकि चरिथ असालंका टीम के उप-कप्तान हैं।
आपको बता दें की 24 फरवरी को भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच लखनऊ में खेला जाएगा, इसके बाद 26 फरवरी को दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच धर्मशाला में खेला जाना है। सीरीज का आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 27 फरवरी को धर्मशाला में ही खेला जाना है।
भारत दौरे के लिए श्रीलंकाई 18 सदस्यीय टीम
Sri Lanka T20I squad for India tour 2022 – https://t.co/SofZ6k22gC
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) February 21, 2022
⬇️#INDvSL pic.twitter.com/Pfj3TTehOg
दसुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, चरिथ असालंका (उप-कप्तान), दिनेश चंडीमल, दनुष्का गुणातिलाका, कमिल मिशारा, जनिथ लियान्गे, वाहिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुशमंत चमीरा, लहिरु कुमार, बिनुरा फर्नांडो, शिरन फर्नांडो, महीष तीक्षाना, जेफरी वेंडर्से, प्रवीण जयाविक्रमा और अशियान डेनियल।
Leave a Reply
View Comments