सनी लियोन ने होटल रूम से बाथ रोब पहनकर शेयर किया अपना वीडियो बोली पहली बार अकेली हूं घर में

My Bharat News - Article nbvc
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया अपना फनी वीडियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन  का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो होटल के रुम में उछल- कूद करती दिख रही हैं. सनी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है, साथ ही उन्होंने लिखा- 5 महीनों में पहली बार मैं अकेली हूं. और ऐसा पहली बार हुआ है कि मैं 30 सेकेंड तक अपने बेड पर कूदती रह गई.

My Bharat News - Article 90 1
सनी लियोन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा पांच महीने में पहली बार हूं घर पर अकेली

मेरी खुशी की ठीकाना नहीं था. सनी का ये वीडियो फैन्स की ओर से काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और इसी का नतीजा है की इस वीडियो पर अब तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.

सनी लियोन  का ये वीडियो काफी फनी है और फैन्स काफी पसंद भी कर रहे हैं.वहीं इस वीडियो में सनी लियोन बाथ रोब पहनी नजर आ रही हैं साथ ही वो मिरर सेल्फी लेते हुए फैन्स से बात कर रही हैं और उन्हें बता रही हैं कि ऐसा काफी टाइम बाद हुआ है कि मैं अकेली हूं, और सनी की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रही है.

My Bharat News - Article 45 1
सोशल मीडिया पर फैंस के बीच अक्सर अपनी फोटो शेयर कर सनी लियोन बनी रहती हैं चर्चा में

सनी लियोन जल्द ही एक्शन सीरीज ‘अनामिका’ में भी नजर आएंगी. इस सीरीज को विक्रम भट्ट डायरेक्ट कर रहे हैं और इसमें सनी लियोन एकदम एक्शन अंदाज में दिखेंगी. सनी लियोन हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘कोका कोला’, ‘रंगीला’ और ‘वीरमादेवी’ में भी जल्द दिखाई देंगी. 

My Bharat News - Article 11ौो
जल्द ही फिल्म अनामिका में दिखेंगी सनी लियोन