4 अलग-अलग कहानियों के साथ संस्पेंस से भरी हुई अजीब दास्तान का दमदार ट्रेलर हुआ लांच

My Bharat News - Article JH
फिल्म अजीब दास्तान का ट्रेलर हुआ लांच

आने वाली फिल्म अजीब दास्तान का दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस दमदार ट्रेलर के सामने आते ही लोगों के बीच सोशल मीडिया पर छा गया है.जिसकी वजह ये है कि इस फिल्म के चार डायरेक्टर और जबरदस्त स्टारकास्ट.करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की आगामी अजीब दास्तान जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.इस फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही लोगों का दिल जीत लिया है.

My Bharat News - Article 008 1
16 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म अजीब दास्तान

प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, अजीब दास्तां एक साथ में किया गया प्रयास है, जिसमें चार अलग-अलग टैलेटेंड व्यक्ति, 4 अलग- अलग कहानियों को बुनने के लिए साथ आए हैं.जो कि हकीकत में थोड़ा अजीब है.आगे देखिए फिल्म का ट्रेलर…

करण जौहर ने फिल्म को लेकर अपना एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए आगे लिखा, मै यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि हर एक अपने कैनवास को सिनेमा और कहानी कहने की अपनी परछाई के साथ कैसे दिखाता है.कुछ कहानियां आपको कहीं ले जाती हैं, लेकिन ये 4 कहानियां ऐसी जगह ले जाएगीं, जो आपने कभी नहीं सोचा था.अजीब दास्तान का प्रीमियर 16 अप्रैल को केवल नेटफ्लिक्स पर होगा.

My Bharat News - Article 112 2
फिल्म में होने वाले सस्पेंस को लेकर दर्शको में है जबरदस्त एक्साइटमेंट

फिल्म अजीब दास्तान को शशांक खेतान, राज मेहता, नीरज घेवान और कायोज ईरान द्वारा निर्देशित किया गया है.फिल्म चार कहानियों का एक संग्रह है.फिल्म 16 अप्रैल को रिलीज होनी वाली है.करण जौहर के धर्मा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित,अजीब दास्तान में फातिमा सना शेख, जयदीप अहलावत, नुसरत भरत, अभिषेक बनर्जी, इनायत वर्मा, कोंकणा सेन शर्मा, अदिति राव हैदरी, शेफाली शाह, मानव कौल और तोता रॉय चौधरी शामिल हैं.

My Bharat News - Article 133
एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी फिल्म में रहेंगी मुख्य भूमिका में

वहीं आगे आपको फिल्म के बारे में बतायें तो फिल्म को  4 कहानियों के किरदारों की बेहतरीन झलक के साथ पेश किया गया है.फिल्म में किरदारों के एक्शन और एक्सप्रेशन लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे.

My Bharat News - Article 14 2
फिल्म में किरदारों को बेहद ही संजीदगी से किया गया है पेश