Stock Market :गुरुवार को हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 85 अंक बढ़कर बंद

My Bharat News - Article share market 1632459851

गुरुवार को शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन  तेजी का दौर जारी है। हालांकि, आज दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंत में बाजार के दोनों सूचकांक मामूली बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए। बीएसई का सेंसेक्स 85 अंक की तेजी लेकर 61,235 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 45 अंकों की बढ़त के साथ 18,258 के स्तर पर बंद हुआ।  

My Bharat News - Article download 6



आज बाजार मिश्रित वैश्विक संकेतों के चलते हल्की सुस्ती के साथ खुला था। गौरतलब है कि बीते कारोबारी बुधवार को शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ था।  बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 533 अंक की तेजी के साथ 61 हजार के स्तर को पार पहुंचकर 61,150 पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी 156 अंक की बढ़त लेकर 18,212 के स्तर पर बंद हुआ।



आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 11 गिरावट में रहे, जबकि 19 शेयरों में बढ़त देखने को मिली। गिरने वाले प्रमुख शेयर में एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, मारुति, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक और टेक महिंद्रा जैसे नाम शामिल रहे। वहीं बढ़त वाले प्रमुख शेयरों की बात करें तो पावरग्रिड, टाटा स्टील, इंफोसिस, सन फार्मा, रिलायंस, टाइटन, टीसीएस और एनटीपीसी के शेयरों में उछाल आया। विप्रो के शेयर में सबसे ज्यादा 6 फीसदी की गिरावट आई, जबकि टाटा स्टील के शेयर में सबसे ज्यादा 6 फीसदी से अधिक की बढ़त रही।