हर वर्ष देश भर में मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस के मौके पर इस बार भी झांकी का अलग ही दृश्य देखने को मिलेगा.जिसमें श्रम और रोजगार मंत्रालय की ओर से झांकी में सरकार के ऐतिहासिक श्रम सुधारों और इससे श्रमिकों को मिलने वाले लाभों को प्रदर्शित किया जाएगा.झांकी का विषय ‘मेहनत को सम्मान,अधिकार एक समान’ को रखा गया है.

आपको बता दें कि ये झांकी राज-पथ की परेड में शामिल होने को इस बार तैयार है.मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि ये झांकी उस परिवर्तन को दिखाती है जो हाल ही में लेबर कोड के कार्यान्वयन के बाद संगठित और असंगठित श्रमिकों के जीवन मे आएगा.इस झांकी को गणतन्त्र दिवस के मौके पर दिखाने का मकसद श्रमिकों का सर्वांगीण कल्याण और सुरक्षा है.

झांकी के आगे का भाग बहुत ही आत्मविश्वास वाले और सशक्त कामगार को चित्रित करता है.झांकी के आगे एक विशाल संरचना है,जिसमें एक श्रमिक उपकरण पकड़े हुए और पथ का नेतृत्व करता दिखाई दे रहा है.उसके सिर पर एक पीले रंग की सुरक्षा टोपी सामाजिक सुरक्षा,मजदूरी सुरक्षा और स्वास्थ्य सुरक्षा को चित्रित करती है जो श्रम सुधार के तहत प्रदान की गई है.

वहीं झांकी के एक और भाग में चिकित्सा सहायता सुझाव भी दिखाया गया है,जिसमे लिखा है स्वस्थ श्रमिक,स्वच्छ भारत जिसका अर्थ है स्वस्थ कामगार.झांकी में दिखाए जाने वाले इस विशेष भाग में मंत्रालय की ओर से श्रमिकों को दी जा रही चिकित्सा और वित्तीय सुरक्षा को उजागर करता है.झांकी के पीछे के हिस्से में श्रमिकों को एक बड़े पीले हेल्मेट के नीचे आश्रय लेते दिखाया गया है जिस पर सेफ्टी फर्स्ट लिखा हुआ है.

Leave a Reply
View Comments