दिल्ली पुलिस के हाथों में स्टील की लाठियां नजर आने के बाद दिल्ली पुलिस ने इस पर अपनी सफाई पेश की है.दरअसल दिल्ली के लाल किले पर किसान आंदोलन का फायदा उठाते हुए 26 जनवरी के दिन हुई हिंसा के बाद ये कयास लगाए जाने लगे कि हिंसा में शामिल उपद्रवियों पर पुलिस सख्त से सख्त कारवाई कर आरोपियों को कड़ी सजा दी जाएगी.

इसके बाद ही सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें उनके हाथों में स्टील की लाठियां दिखाई दीं जिस पर दिल्ली पुलिस ने अपनी सफाई देते हुए बताया कि जो स्टील की लाठियों की तस्वीरें सामने आई हैं वो शाहदरा जिले की हैं.जो लोकल आफिसर की ओर से अपने स्तर पर मंगाई गई थी.इसके लिए सीनियर अफसरों से कोई अप्रूवल नहीं लिया गया था.बल्कि सीनियर अफसरों को जैसे ही इस मामले की जानकारी हुई तुरंत लाठियां वापस भेज दी गई हैं.दिल्ली पुलिस की स्टील की लाठियों के प्रयोग की कोई योजना नहीं है.

आपको बता दें कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर आयोजित किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में दिल्ली पुलिस के करीब 400 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे, इसमें वो पुलिसकर्मी भी शामिल थे जिन्हें तलवार, लोहे की रॉड, फरसा, तलवार जैसे हथियार मारे गए थे.

वहीं इससे पहले भी खबर आई थीं कि अलीपुर SHO प्रदीप पालीवाल पर भी एक शख्स ने तलवार से हमला किया था जिसमे उनके हाथ पर चोट लगी थी.ऐसे हथियारों से बचने के लिए पुलिस ने स्टील की स्पेशल लाठी बनवाई है.जिसके बाद पुलिस ने सफाई देते हुए बताया कि स्टील की लाठी दिल्ली के शाहदरा जिले में तैयार करवाई गई हैं और इनकी संख्या 50 के आसपास है.

26 जनवरी को किसान संगठनों की ‘ट्रैक्टर परेड’ के दौरान हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी तय मार्ग से अलग हो गए थे और पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई थी.अनेक प्रदर्शनकारी लालकिले में प्रवेश कर गए थे.दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा इस मामले की जांच कर रही है और दोषियों की पहचान करने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं.पुलिस ने लालकिला परिसर में तोड़फोड़ किए जाने की घटना को ‘‘राष्ट्र विरोधी गतिविधि” बताया है.

Leave a Reply
View Comments