बॉलीवुड की अभिनेत्री और अभिनेता अनील कपूर की बेटी सोनम कपूर सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी पोस्ट से सुर्खियों में रहती हैं. उनकी हर फोटो और वीडियो को फैन्स खूब पसंद करते है. कुछ दिन पहले ही उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती के सुपरहिट सॉन्ग ‘जिमी जिमी’ पर डांस करते हुए एक वीडियो फैन्स के साथ शेयर किया था.

उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इस बार सोनम ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो मेकअप करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो पर सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा का कमेंट भी आया है.
सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो अपलोड किया है. सोनम ने प्रशंसकों को सुबह के मेकअप रूटीन के साथ वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने काले रंग की टी-शर्ट पहनी हुई है और मेकअप करती हुई नजर आ रही हैं. अपने प्रशंसकों को वो बताती है कि मेकअप कैसे किया जाता है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है ‘तैयार हो रही हूं.

हालांकि वीडियो से ज्यादा उनके पति आनंद आहूजा के कमेंट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा है आप का दीवाना सोनम कपूर, उन्होंने खुलासा करते हुए अगले कमेंट में कहा ‘हां, मनोरंजन भी किया. बाद में बस एहसास हुआ कि जब मैं आपका नाश्ता बना रहा था तो आप ये कर रही थीं. हम्म. उनके इस कमेंट ने सबका ध्यान खींच लिया, जिसके बाद फैन्स ने भी कई मजेदार कमेंट किए हैं.

आपको बता दें कि, सोनम कपूर को आखिरी बार फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ में देखा गया था. सोनम ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘सांवरिया’ से की थी. जिसके बाद उन्होंने ‘आई हेट लव स्टोरी’, ‘रांझणा’, दिल्ली-6, नीरजा, जैसी हिट फिल्मों में काम किया है. फिल्म ‘रांझणा’ के लिए भी सोनम कपूर को फिल्मफेयर और जी सिने अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.
Leave a Reply
View Comments