श्रेया घोषाल और टोनी टक्कर का नया गाना ओह सनम यू ट्यूब पर मचा रहा धमाल,गाने में हो रही श्रेया घोषाल की जमकर तारीफ

My Bharat News - Article 097
श्रेया घोषाल और टोनी कक्कड़ का न्यू सॉन्ग ओ सनम यू ट्यूब पर हुआ रिलीज

बॉलीवुड की फेमस सिंगर श्रेया घोषाल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. श्रेया ने हाल ही में टोनी कक्कड़ के साथ एक बेहद शानदार वीडियो यूट्यूब पर रिलीज किया है.ओ सनम नाम के इस सॉन्ग को जमकर सराहा जा रहा है. श्रेया और टोनी की जोड़ी धूम मचा रही है. वहीं, सोशल मीडिया पर ये गाना जमकर शेयर किया जा रहा है. इस गाने को लेकर श्रेया घोषाल की जमकर तारीफ भी की जा रही है.

My Bharat News - Article 0987
गाने को म्यूजिक फैक्ट्री ने यू ट्यूब पर किया है शेयर


इस गाने को म्यूजिक फैक्ट्री ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. देखते ही देखते ये वीडियो जमकर पसंद किया जाने लगा है. वीडियो में हीबा नवाब और टोनी कक्कड़ एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं.ये एक लव सॉन्ग है, जिसे बखूबी दर्शाया गया है. इस वीडियो को अब तक लगभग 3 लाख लोग देख चुके हैं, जबकि 2 लाख से ज्यादा लोगों को यह वीडियो पसंद आया है.

My Bharat News - Article 75
वीडियो को देखकर टोनी टक्कड़ और श्रेया घोषाल की जमकर तारीफ कर रहे हैं फैंस

वीडियो को देखकर टोनी कक्कड़ और श्रेया घोषाल के फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, बेहद कमाल की जोड़ी.एक और यूजर ने लिखा, “हीबा और टोनी की जोड़ी जच रही है.” वहीं, एक यूजर ने श्रेया घोषाल की तारीफ करते हुए लिखा,श्रेया हमेशा से ही शानदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं.

आपको बता दें कि इससे पहले टोनी कक्कड़ ने म्यूजिक वीडियो तेरा सूट रिलीज किया था. इस वीडियो में उनके साथ जैसमीन भसीन भी नजर आईं थीं. इस नए गाने में अली गोनी और जैसमीन भसीन लुक्का-छुप्पी खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले टोनी कक्कड़ का एक और नया गाना रिलीज हुआ था जिसमें हंसिका मोटवानी भी नज़र आई थीं. गाने के बोल थे बूटी शेक.

My Bharat News - Article 79 1
फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा कि बेहद ही कमाल की है ये जोड़ी