5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर शरद पवार ने किया दावा,असम को छोड़ हर राज्य में हारेगी बीजेपी

My Bharat News - Article 00 3
शरद पवार ने बीजेपी पार्टी को लेकर कही बड़ी बात

नेशनल कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने दावा किया कि असम को छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी बाकी चार राज्यों में चुनाव हारेगी. उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में चुनाव के रुझान से देश को एक नयी दिशा मिलेगी. महाराष्ट्र के पुणे जिले के बारामती शहर में मीडिया कर्मियों  से बातचीत कर शरद पवार ने कहा चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में शक्ति का दुरुपयोग करने के लिये केंद्र सरकार की आलोचना की .

My Bharat News - Article
असम को छोड़कर अन्य किसी राज्य में सरकार नहींं बना पाएगी बीजेपी-शरद पवार

शरद पवार ने कहा कि 5  राज्यों में चुनाव परिणाम के बारे में आज बात करना गलत है, क्योंकि इन राज्यों की जनता इस बारे में निर्णय करेगी. जहां तक केरल का सवाल है, वाम दल और एनसीपी एक साथ आये हैं, और हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि हमें स्पष्ट बहुमत मिलेगा.साथ ही शरद पवार ने कहा कि तमिलनाडु में लोग द्रमुक एवं इसके अध्यक्ष एम के स्टालिन का समर्थन करेंगे और वे लोग सत्ता में आयेंगे.

My Bharat News - Article 007
ममता बनर्जी के पैर में लगी चोट के लिए शरद पवार ने बीजेपी को बताया दोषी

शरद पवार ने ममता बनर्जी के पैर में लगी चोट पर बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी सत्ता का दुरुपयोग कर रही है और एक बहन पर हमला करने का प्रयास कर रही है, जो राज्य के लोगों के लिये लड़ने का प्रयास कर रही हैं. उन्होंने कहा, मुझे इस बात में कोई शंका नहीं है कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में आगे भी सत्ता में बनी रहेगी..

My Bharat News - Article 8 1
शरद पवार ने कहा असम राज्य की स्थिति से बीजेपी अच्छी तरह से है अवगत

शरद पवार ने कहा कि असम की स्थिति से बीजेपी अच्छी तरह से अवगत हैं, और उनकी पार्टी के लोगों से प्राप्त सूचना के आधार पर ऐसा लगता है कि वहां सत्तारूढ़ भाजपा दूसरों की तुलना में अच्छी स्थिति में है. उन्होंने कहा, कुल मिला कर बीजेपी असम में सत्ता में बनी रहेगी लेकिन अन्य चुनावी राज्यों में उसे हार का सामना करना पड़ेगा और उन राज्यों में दूसरी पार्टियां सत्ता में आयेंगी.शरद पवार ने कहा  मुझे भरोसा है कि इस रुझान से देश को एक नयी दिशा मिलेगी.

My Bharat News - Article 07 1
पं बंगाल राज्य के लिए शरद पवार ने ममता बनर्जी के ऊपर जताया विश्वास