देश की आजादी के लिए खुशी-खुशी अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद भगत सिंह के भतीजे अभय सिंह संधु का कोरोना से लड़ते-लड़ते शुक्रवार को मोहाली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया.

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने भगत सिंह के भतीजे के निधन की खबर पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि 63 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता अभय सिंह संधू ने फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली ‘जहां वो कोविड-19 के बाद की स्वास्थ्य जटिलताओं से उबरने में विफल रहे.

निधन की खबर पाकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया कि ‘शहीद-ए-आजम भगत सिंह के भतीजे अभय सिंह संधू के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है, इलाज पर हुए खर्च को सरकार की तरफ से वहन किया जाएगा.वाहेगुरु उन्हें शांति प्रदान करें.

वहीं अस्पताल के सूत्रों का भी कहना है कि अभय सिंह संधु का निधन कोविड-19 के बाद की जटिलताओं के कारण हुआ.जिस पर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी संधु के निधन पर दुख व्यक्त किया है.

अभय सिंह संधु शहीद भगत सिंह के छोटे भाई कुलबीर सिंह के पुत्र थे,जिनका इलाज पिछले कई दिनों से मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में चल रहा था…
Leave a Reply
View Comments