बेटी मायरा के बर्थडे पर शबाब हाशिम को खली बेटी की कमी, अनाथ बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन

My Bharat News - Article 2
शबाब हाशिम

लखनऊ में मशहूर एक्टर शबाब हाशिम ने अपनी बेटी का 6वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया है. लेकिन इस खास मौके पर शबाब हाशिम अपनी बेटी मायरा से नहीं मिल पाए.

My Bharat News - Article WhatsApp Image 2021 01 25 at 04.42.28 1

जिसके बाद उन्होने आनथ आश्रम के बच्चों के साथ अपनी बेटी मायरा का जन्मदिन मनाया. बिन मां-बाप के बच्चों के साथ शबाब हाशिम ने केक काटकर बेटी का बर्थडे सेलिब्रिट किया. लेकिन बेटी की कमी उन्हे हल पल याद आती रही. बेटी को याद करते करते शबाब हाशिम इमोशनल हो गए. इस दौरान उनकी आंखे भी नम हो गई है.

My Bharat News - Article WhatsApp Image 2021 01 25 at 04.59.37
शबाब हाशिम बच्चों के साथ केक काटते हुए

हांलाकि मायरा अपनी मां निष्ठा चौधऱी के साथ ही रहती हैं. कुछ समय पहले शबाब हाशिम अपनी पत्नी निष्ठी से किसी वजह से अलग हो गए थे. जिसके बाद से ही मायरा मां के साथ रहती हैं. लेकिन मायरा के जन्मदिन पर पिता शबाब ने बेटी से मिलने की काफी आश लगा रखी थी.

My Bharat News - Article WhatsApp Image 2021 01 25 at 04.42.28 1 1

लेकिन ऐसा नहीं हुआ, पिता शबाब हाशिम की लाख कोशिशों के बावजूद मां निष्ठा और उसके घरवालों ने बेटी मायरो को उसके पिता शबाब हाशिम से मिलने नहीं दिया. तो वहीं दूसरी ओर बेटी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए पिता शबाब ने उसके घर के बाहर काफी बड़े बड़े बैनर और पोस्टर लगवाए.

My Bharat News - Article WhatsApp Image 2021 01 25 at 04.53.49
कंबल वितरण करते हुए शबाब हाशिम
My Bharat News - Article a93159ef b36c 4308 b355 e1e8dca934d9

आखिरकार शबाब हाशिम ने आश्रम के अनाथ बच्चों के साथ मिलकर बेटी मायरा का जन्मदिन मनाया. और अनाथ बच्चों को भरपेट भोजन कराकर उन्हे गिफ्ट दिए.

My Bharat News - Article WhatsApp Image 2021 01 25 at 04.53.44 1
गरीबों को ठिठुरती ठंड में कंबल वितरणकरते हुए शबाब हाशिम

इतना ही नहीं बल्कि पिता शबाब हाशिम ने अपनी बेटी मायरा की लंबी आयु के लिए ठिठुरती ठंड में खुले आसमान के नीचे सो रहे गरीबों को कंबल बांटे और गरीबों को खाना खिलाया….

My Bharat News - Article WhatsApp Image 2021 01 25 at 04.53.43 1

शबाब हाशिम के फिल्मों से जुड़े होने के कारण बेटी मायरा के जन्मदिन पर फिल्मी जगत की कई हस्तियों ने मायरा को जन्मदिन की बधाईयां दी….

मायरा के जन्मदिन के मौके पर मशहूर एक्ट्रेस गौहर खान ने एक वीडियो के जरिए पापा की परी को खास अंदाज में विश किया. आपको बता दें कि गौहर खान ने पिछले महीन यानि 25 दिंसबर को जैद दरबार से शादी की है.

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा जरीन खान ने नन्ही परी मायरा को उनके बर्थडे पर विश कर ढेरों बधाईयां दी. आपको बता दें जरीन खान रेडी, हेट स्टोरी 3, हाउसफुल 2, 1921 जैसे हिट फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुकी हैं.

बॉलीवुड में अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसने पर मजबूर करने वाले राजपाल यादव ने भी मायरा को उनके जन्मदिर ढेर सारी शुभकामनाएं दी. राजपाल ने मायरा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

टीवी होस्ट और बॉलीवुड एक्टर करन कुद्रा ने मायरा के बर्थडे पर उन्हे विश कर उन्हे भविष्य में खूब तरक्की करने की बात कही. इसके साथ ही करन कुद्रा ने उनसे जल्द मिलने की बात भी कही. साथ ही कहा की आपका परिवार आपसे बहुत प्यार करता है.

मशहूर टीवी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में अपने अलग-अलग किरदारों से लोगों को हंसाने वाले किकू शारदा ने भी मायरा को उनके जन्मदिन पर ढेरों बधाईयां दी.

बॉलीवुड एक्टर और फिल्म ‘गोलमाल’ सीरीज फेम एक्टर श्रेयस तलपड़े ने मायरा को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. श्रेयस तलपड़े ने वीडियो के जरिए कहा कि. भगवान आपको खूब तरक्की दें. आपको बता दें कि श्रेयस तलपड़े ने अपने करियर की शुरुआत मराठी टीवी शोज के साथ की थी. तो वहीं कुछ फिल्मों में महिला का गेटअप कर उन्होने सभी को हैरान कर दिया था

कई टीवी शोज में बतौर कलाकार और कई फेमस शोज की मेजबानी कर चुके हैंडसम एंकर अमन वर्मा ने भी बेटी मायरो को उनके बर्थडे पर शुभकामनाएं दी. आपको बता दें अमन वर्मा स्टार प्लस के प्रसिद्ध गेम शो ‘खुल जा सिम सिम’ के लिए जाने जाते हैं.

दिल्ली के रहने वाले और अभिनेत्री मनीषा पटेल के भाई बॉलीवुड स्टार अश्मित पटेल ने भी मायरा को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. अश्मित ने कहा कि आज के दिन खूब केक खाना, मस्ती करना. आपको बता दें कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर सह निर्देशक की थी. उन्होंने सह निर्देशक के तौर पर ‘आप मुझे अच्छे लगने लगे’, ‘आवारा पागल दीवाना’, ‘राज’ और ‘फूटपाथ’ में काम किया था। मुख्य अभिनेता के तौर पर अश्मित पटेल की फिल्म ‘इंतेहा’ थी. यह फिल्म साल 2003 में आई थी.