करीना के 26 हजार के मास्क को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने पूछा क्या अलग काम करता है ये मास्क—

My Bharat News - Article 111
करीना कपूर ने कोरोना से बचने के लिए पहना 26 हजार का मास्क

करीना कपूर दूसरी बार मां बनने के बाद एक बार फिर से वापसी कर चुकी है.पिछले दिनों करीना को अपनी गर्ल्स गैंग के साथ मस्ती करते हुए भी देखा गया था. वहीं, सोशल मीडिया पर भी बेबो फिर से एक्टिव हो गई हैं.

My Bharat News - Article 09
दूसरे बच्चे को जन्म देने के बाद करीना कपूर एक बार फिर से सोशल मीडिया पर हुई हैं एक्टिव

 हाल ही में करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक ऐसे लुक की फोटो शेयर की, जिस पर काफी चर्चा हो रही है. दरअसल करीना, ने इस फोटो में वाइट कलर की टीशर्ट पहनी है लेकिन उनके समर अटायर से ज्यादा उनके फेस मास्क को अटेंशन मिल रही है.

My Bharat News - Article 89
करीना कपूर के इस मास्क की कीमत बताई जा रही है 26 हजार रुपये

बेबो के इस मास्क की बात करें, तो Louis Vuitton ब्रांड के इस मास्क की कीमत ₹25,994 रुपए है. इस मास्क पर ब्रांड का सिम्पल लेबल ‘LV’ बना हुआ है. वहीं, अपने लुक को स्टाइलिश टच देने के लिए बेबो ने एक चेन पहनी हुई है.

My Bharat News - Article 144
करीना एक बार फिर से अपनी गर्ल गैंग के साथ आने लगी हैं नजर

 साथ ही हमेशा की तरह आई मेकअप को प्रिफर करने वाली करीना ने लाइट आइलाइनर के साथ आंखों को हाइलाइट भी किया हुआ है.सोशल मीडिया पर करीना के इस मास्क की कीमत जानने के बाद यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं.

 एक यूजर ने कमेंट किया ‘मुझे ट्रिप पर जाना है बेबो, अपना मास्क गिफ्ट दो, बेच दूंगा. वहीं एक यूजर ने कमेंट किया कि 26 हजार का मास्क कुछ अलग काम करेगा क्या?