महाभारत में इंद्र देव का रोल निभाने वाले सतीश कौल का कोरोना के बाद हुआ निधन

My Bharat News - Article 74 1
सतीश कौल का कोरोना के बाद हुआ निधन

मशहूर एक्टर सतीश कौल का शनिवार को निधन हो गया है. उन्होंने बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’  में इंद्र देव का किरदार निभाया था. इस किरदार के बाद वो काफी पॉपुलर हो गए थे. सतीश कौल के निधन की जानकारी बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने ट्वीट के जरिए दी है. उन्होंने लिखा है. सतीश कौल के निधन की खबर सुनकर काफी दुख हुआ. वो मराठी और हिंदी फिल्मों के जाने माने एक्टर थे. पिछले कई दिनों से वो बीमार थे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.

My Bharat News - Article 93
फेमस सीरियल महाभारत में सतीश कौल ने निभाया था इंद्र देव का रोल

सतीश कौल  को लेकर बताया जा रहा है कि वो लंबे समय से बीमार थे और हाल ही में उनको कारोना भी हुआ था. बताया ये भी जा रहा है कि वो आर्थिक समस्या से भी जूझ रहे थे सतीश कौल ने पंजाबी और हिंदी में मिलाकर करीब 300 से अधिक फिल्‍मों में काम किया था. लेकिन सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी उनको ‘महाभारत’ में इंद्र देव  के किरदार से ही मिली. 

My Bharat News - Article 41 1
अशोक पंडित ने सतीश कौल के निधन पर ट्वीट करते हुए जताया दुख

सतीश कौल  ने ‘महाभारत  के अलावा सर्कस और विक्रम बेताल जैसे मशहूर टीवी शो में भी काम किया था. उन्होंने ‘प्यार तो होना ही था’ और ‘आंटी नंबर 1’ जैसी फिल्मों में अपने हुनर का जादू बिखेरा था. सतीश कौल साल 2011 में मुंबई से वापस पंजाब आ गए थे. बीते दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि वह वृद्धाश्रम में हैं. सतीश कौल ने खुद बताया था कि वह लुधियाना में एक किराए के घर में रह रहे हैं.

My Bharat News - Article 930
महाभारत के अलावा कई हिंदी फिल्मों में सतीश कौल ने निभाया है रोल