RRB NTPC: रेलवे अभ्यर्थियों ने ट्रेन में लगाई आग, प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने की कार्रवाई

My Bharat News - Article download 16

रेलवे भर्ती बोर्ड की आरआरबी एनटीपीसी 2021 परीक्षा परिणाम आने के बाद छात्रों ने इसका जमकर विरोध किया बिहार से शुरू हुआ छात्रों का ये विरोध यूपी तक आ पहुंचा,बिहार और यूपी में छात्रों ने परीक्षा परिणाम का विरोध किया तो पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की। छात्रों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया, विरोध-प्रदर्शन की ये घटनाएं पटना, नवादा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, बक्सर जिलों में हुई तो वहीं कुछ जगहों पर गुस्साए प्रदर्शनकारी छात्रों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर बिहार में गया रेलवे जक्शन के आउटर सिग्नल पर खड़ी एमटी ट्रेन के कोच में आग लगा दी।

My Bharat News - Article download 15


परीक्षा को लेकर बिहार से शुरू हुआ हंगामा जब यूपी पहुंचा तो प्रयागराज में भी छात्रों ने हंगामा किया उसके बाद पुलिस हंगामा करने वाले छात्रों की तलाश में हॉस्टल पहुंच गई,जहां छात्रों को उनके कमरों से निकालकर लाठियों से पीटा गया इसको लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने हमला बोलते हुए ट्वीट किया। राहुल गांधी ने रेलवे ट्रैक पर विरोध कर रहे छात्रों का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, अधिकारों के लिए आवाज़ उठाने को हर नौजवान स्वतंत्र है, जो भूल गए हैं, उन्हें याद दिला दो कि भारत लोकतंत्र है, गणतंत्र था, गणतंत्र है। .प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा, प्रयागराज में पुलिस द्वारा छात्रों के लॉज में और हॉस्टलों में जाकर तोड़-फोड़ करना एवं उनको पीटना बेहद निंदनीय है, प्रशासन इस दमनकारी कार्रवाई पर तुरंत रोक लगाए, युवाओं को रोजगार की बात कहने का पूरा हक है और मैं इस लड़ाई में पूरी तरह से उनके साथ हूं।


आपको बता दें कि देश के अलग-अलग कोनों में छात्रों की ओर से उठाई गई आवाज पर रेलवे की ओर से एक समिति भी बनाई गई है जो दोनों पक्षों की शिकायतें सुनकर रेल मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी इसके अलावा केंद्रीय रेल मंत्री ने भी प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि, मैं अपने छात्र मित्रों से निवेदन करना चाहूंगा कि रेलवे आपकी संपत्ति है, आप अपनी संपत्ति को संभालकर रखें,आपकी जो शिकायतें और बिंदू अब तक उभर कर आए हैं उन सबको हम गंभीरता से देखेंगे, कोई भी छात्र कानून को हाथ में न ले.