नोएडा में बेखौफ बदमाशों का कहर देखने को मिला है. जहां एक न्यूज एंकर के साथ पिस्तौल की नोंक पर लूट की वारदात को अंजाम दी गई है. बदमाशों ने लूटपाट की वारदात पुलिस थाने से महज 300 मीटर पर अंजाम दी गई है. टीवी एंकर पूरी घटना की जानकारी अपने फेसबुक पर लिखी है.

अतुल अग्रवाल एक हिंदी न्यूज चैनल के एडिटर एंड चीफ है. उनके साथ 2 बाइक सवार 5 बदमाशों ने लूटपाट की और गोली मारने की धमकी भी दी. उन्होंने बदमाशों को बताया कि वो पीआईबी के पत्रकार है और अतुल ने बेटे की दुहाई देकर अपनी जान बचाई. हालांकि उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस में नहीं की है. उन्होने ये जानकारी फेसबुक पर शेयर की है.

दरअसल, शनिवार रात लगभग 1.00 बजे वो कार में सवार होकर नोएडा एक्सटेंशन से गुजर रहे थे. इसी दौरान उनका म्यूजिक सिस्टम बंद हो गया. वो कार रोककर पेन ड्राइव आदि चेक करने लगे. तभी बाइक सवार बदमाश वहां पहुंचे और कार का गेट खोलने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने गेट नहीं खोला.

तभी एक बदमाश ने पिस्टल निकालकर गोली मारने की धमकी दी तो वे बाहर निकल गए. इसके बाद बदमाशों ने अभद्र भाषा का प्रयोग कर लूटपाट शुरू कर दी. बदमाशों ने जेब में रखे लगभग छह हजार रुपये लूट लिए. एटीएम से भी रुपये निकालने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने कार्ड नहीं होने की बात कही.

बदमाशों ने मोबाइल भी छीना, लेकिन अतुल ने उन्हें बताया कि वह इससे पकड़े जा सकते हैं. इस पर उन्होंने मोबाइल कार में फेंक दिया. एक बदमाश ने उन्हें गोली मारने के लिए कहा तो अतुल ने अपने मासूम बेटे की दुहाई दी. इसी दौरान बदमाश केवल नकदी लूटने के बाद धमकी देते हुए फरार हो गए.
Leave a Reply
View Comments