कोरोना महामारी के बीच कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने आंदोलन तेज करने की करने की बात की है और केंद्र सरकार को चेतावनी दी है. उन्होंने सरकार का इलाज करने की बात की है.

भाकियू नेता राकेश टिकैत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ”सरकार मानने वाली नहीं है. इलाज तो करना पड़ेगा. ट्रैक्टरों के साथ अपनी तैयारी रखो. जमीन बचाने के लिए आंदोलन तेज करना होगा.” बता दे कि राकेश टिकैत कानून वापसी को लेकर सरकार के खिलाफ लगातार हमलावर है.

इससे एक दिन पहले, उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार को अपनी ‘गलतफहमी’ से छुटकारा पाना चाहिए कि किसान अपने विरोध प्रदर्शन से पीछे हट जाएंगे, क्योंकि हम ऐसा नहीं करेंगे. राकेश टिकैत ने किसानों से एकजुट होने के लिए आवाह्न किया और कहा, “या तो किसान और जनता रहेगी या ये सरकार. किसानों की आवाज को झूठे मामलों से नहीं दबाया जा सकता है।”

बता दें कि कोरोना महामारी के बीच पिछले 200 से ज्यादा दिनों से किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शन कर रहे किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार की ओर से पारित तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाए. जिसके बाद ही किसान अपने घरों की ओर वापसी करेंगे.
Leave a Reply
View Comments