6 फरवरी को होने वाले चक्का जाम पर राकेश टिकैत ने किया बड़ा ऐलान,दिल्ली में ना पहुंचने की लोगों से अपील

My Bharat News - Article hhh
राकेश टिकैत

सरकार की ओर से लाए जा रहे तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की ओर से किये जा रहे आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि 6 फरवरी को होने वाला चक्का जाम दिल्ली में नहीं होगा.राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन के समर्थकों से अपील की है कि 6 फरवरी को होने वाले चक्का जाम को लेकर जो जहां पर है वो लोग वहीं से शांतिपूर्ण तरीके से नए कृषि कानूनों का विरोध करें.

My Bharat News - Article
राकेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता

आपको बता दें कि नए कृषि कानूनों को वापस लेने और एमएसपी पर कानून बनाए जाने की मांग करते हुए आंदोलन कर रहे किसान नेताओं ने 6 फरवरी को देश भर में चक्का जाम करने का ऐलान किया है. संयुक्त किसान मोर्चा के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा इसकी जानकारी देते हुए कहा था कि 6 फरवरी को देशभर में आंदोलन होगा.साथ ही, दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक किसान आंदोलन में शामिल लोग सड़कों को ब्लॉक भी करेंगे.

My Bharat News - Article
दिल्ली बॉर्डर पर जाने वाली गाड़ियों की सख्ती से जांच कर रही है पुलिस

नए कृषि कानूनों को लेकर लगातार पिछले 2 महीने से अधिक समय से चल रहे किसान आंदोलन को लेकर सरकार और किसानों के बीच अबतक कई दौर की बातचीत भी हो चुकी है लेकिन बातचीत का अबतक कोई हल ना निकल पाने की स्थिति में किसान आंदोलन लगातार जारी है.वहीं किसान संगठनों ने चक्का जाम करने का ये ऐलान बजट में किसानों को ‘नजरअंदाज’ किए जाने, दिल्ली से सटे इलाकों में इंटरनेट बंद करने समेत अन्य मुद्दों के विरोध में किया है.

My Bharat News - Article 1
चक्का जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने की है अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती

आपको बताएं कि सिंघु, गाजीपुर समेत दिल्ली के कई बॉर्डर्स पर हजारों की संख्या में किसान नवंबर से आंदोलन कर रहे हैं.26 जनवरी को हुई ट्रैक्टर परेड में हिंसा के बाद आंदोलन कर रहे किसानों की संख्या में पिछले दिनों कमी आई थी, लेकिन भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के भावुक होने के बाद एक बार फिर से आंदोलन को बड़ी संख्या में किसानों का समर्थन मिलने लगा और ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान दिल्ली पहुंचकर राकेश टिकैत के साथ खड़े होने को तैयार हैं.

My Bharat News - Article
सरकार के आगे झुकने को तैयार नहीं है राकेश टिकैत