सरकार की ओर से लाए जा रहे तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की ओर से किये जा रहे आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि 6 फरवरी को होने वाला चक्का जाम दिल्ली में नहीं होगा.राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन के समर्थकों से अपील की है कि 6 फरवरी को होने वाले चक्का जाम को लेकर जो जहां पर है वो लोग वहीं से शांतिपूर्ण तरीके से नए कृषि कानूनों का विरोध करें.

आपको बता दें कि नए कृषि कानूनों को वापस लेने और एमएसपी पर कानून बनाए जाने की मांग करते हुए आंदोलन कर रहे किसान नेताओं ने 6 फरवरी को देश भर में चक्का जाम करने का ऐलान किया है. संयुक्त किसान मोर्चा के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा इसकी जानकारी देते हुए कहा था कि 6 फरवरी को देशभर में आंदोलन होगा.साथ ही, दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक किसान आंदोलन में शामिल लोग सड़कों को ब्लॉक भी करेंगे.

नए कृषि कानूनों को लेकर लगातार पिछले 2 महीने से अधिक समय से चल रहे किसान आंदोलन को लेकर सरकार और किसानों के बीच अबतक कई दौर की बातचीत भी हो चुकी है लेकिन बातचीत का अबतक कोई हल ना निकल पाने की स्थिति में किसान आंदोलन लगातार जारी है.वहीं किसान संगठनों ने चक्का जाम करने का ये ऐलान बजट में किसानों को ‘नजरअंदाज’ किए जाने, दिल्ली से सटे इलाकों में इंटरनेट बंद करने समेत अन्य मुद्दों के विरोध में किया है.

आपको बताएं कि सिंघु, गाजीपुर समेत दिल्ली के कई बॉर्डर्स पर हजारों की संख्या में किसान नवंबर से आंदोलन कर रहे हैं.26 जनवरी को हुई ट्रैक्टर परेड में हिंसा के बाद आंदोलन कर रहे किसानों की संख्या में पिछले दिनों कमी आई थी, लेकिन भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के भावुक होने के बाद एक बार फिर से आंदोलन को बड़ी संख्या में किसानों का समर्थन मिलने लगा और ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान दिल्ली पहुंचकर राकेश टिकैत के साथ खड़े होने को तैयार हैं.

Leave a Reply
View Comments