बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की बहन और अभिनेत्री शमिता शेट्टी आए दिन राकेश बापत के साथ अपने रिलेशन को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। वह अक्सर साथ स्पॉट किए जाते रहे हैं, लेकिन आज सुबह से खबरे सामने आ रही हैं कि बी-टाउन के इन लव बर्ड्स की राहें अलग हो गई हैं। इस खबर के सामने आते ही इनके फैंस को तगड़ा झटका लगा था। लेकिन सोशल मीडिया पर सामने आई शमिता की एक नई वीडियो ने इन अफवाहों पर ब्रेक लगाते हुए साफ कर दिया है कि वो और राकेश अब भी रिशते में हैं।
कहा जा रहा था कि शमिता शेट्टी और राकेश बापट ने अपने रिलेशनशिप को खत्म कर लिया है। रिपोर्ट में दोनों के ब्रेकअप की वजह उनकी गड़बड़ाती अंडरस्टैंडिंग को बताया गया था। उनकी आपसी समझ में आती परेशानियों की वजह से उन दोनों ने इस रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया था।

रियूमर्स पर लगाए ब्रेक
सुबह से चल रहे अपने ब्रेकअप के रियूमर्स पर ब्रेक लगाते हुए शमिता शेट्टी ने साफ कर दिया है कि राकेश और वो अभी भी एक साथ काफी खुश हैं। इंस्टाग्राम पर शमिता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मीडियाकर्मी उनसे उनके ब्रेकअप पर सवाल करते हैं। इसका जवाब देते हुए अभिनेत्री कहती हैं कि उनका ब्रेकअप नहीं हुआ है, जिसके बाद फोटोग्राफर्स उनकी जोड़ी को दुआएं भी देते दिख रहे हैं। इन दुआओं के लिए शमिता उन्हें धन्यवाद देते हुए वहां से कार में बैठकर चली जाती हैं।
फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं
ब्रेकअप की खबर से इनके फैंस काफी परेशान हो गए थे, जिसके चलते वह लगातार ट्वीट कर रहे थे। लेकिन शमिता की ये वीडियो सामने आते ही फैंस के चेहरे खिल उठे हैं और वह इस वीडियो पर लगातार कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, “आपकी जोड़ी हमेशा बनी रहे।”
Leave a Reply
View Comments