भारत आए अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन से राजनाथ सिंह ने की मुलाकात जानिए किन विषयों पर हुई दोनों की बातचीत—

My Bharat News - Article 077
अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन

अमेरिका में नए राष्ट्रपति जो बाइडेन के बनने के बाद पहली बार अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन भारत आये हैं,भारत में आकर अमेरिकी रक्षा मंत्री ने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की.लॉयड ऑस्टिन की आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से विज्ञान भवन में प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई.दोनों देश भारतीय सेना और अमेरिका की हिंद-प्रशांत कमान, मध्य कमान और अफ्रीका कमान के बीच सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए हैं.

My Bharat News - Article 98
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लॉयड ऑस्टिन से मुलाकात के दौरान कई गहन मुद्दोंं पर की बातचीत

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लॉयड ऑस्टिन से मुलाकात के बाद कहा,भारतीय सेना और यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड, सेंट्रल कमांड, अफ्रीका कमांड के बीच हम सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए हैं.भारत अमेरिका के साथ मजबूत रक्षा साझेदारी को और आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

My Bharat News - Article 66 1
राजनाथ सिंह ने कहा बातचीत बहुत व्यापक और सार्थक रही है

राजनाथ सिंह ने कहा,बातचीत बहुत व्यापक और सार्थक रही.हम भारत-अमेरिका वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को पूरी क्षमता के साथ आगे बढ़ाने के लिए संकल्पबद्ध हैं.सेनाओं के बीच आपसी भागीदारी, सूचना साझा करने और साजोसामान संबंधी सहयोग समेत अन्य मुद्दों पर बातचीत की गई.इसके अलावा हमने द्विपक्षीय और बहुपक्षीय अभ्यासों का जायजा लिया.अमेरिका के साथ एलईएमओए, सीओएमसीएएसए और बीईसीए जैसे द्विपक्षीय रक्षा समझौतों को लागू करने के कदमों पर केंद्रित बातचीत की गई.

My Bharat News - Article 70 1
मुलाकात के दौरान तीनों सेनाओं के प्रमुख भी रहे मौजूद

वहीं राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद लॉयड ऑस्टिन ने कहा, हमारा संबंध फ्री और ओपन इंडो-पैसिफिक रीजन का एक गढ़ है.पीएम मोदी ने कहा कि भारत फ्रीडम ऑफ नेविगेशन और फ्रीडम ऑफ ओवरफ्लाइट के लिए खड़ा है.यह क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए हमारे साझा दृष्टिकोण की पुष्टि करता है.

My Bharat News - Article 165
अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा हमारा संबंध फ्री और ओपन इंडो पैसिफिक रीजन का है एक गढ़

ऑस्टिन ने शुक्रवार को दिल्ली पहुंचने के कुछ घंटे बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से वार्ता की.ऑस्टिन ने अपने ट्वीट में लिखा कि यहां भारत आकर रोमांचित हूं. दोनों देशों के बीच सहयोग की गहराई हमारी व्यापक रक्षा साझेदारी के महत्व को दर्शाती है और हम हिंद-प्रशांत क्षेत्र के सामने आने वाली चुनौतियों पर मिलकर काम कर रहे हैं.

My Bharat News - Article 1651 1
इससे पहले लॉयड ऑस्टिन ने की थी पीएम मोदी से मुलाकात