राजस्थान के अलवर जिले में 300 साल पुराने हिंदू मंदिर को तोड़े जाने पर भारतीय जनता पार्टी ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा और कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि,राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार औरंगजेब की मानसिकता वाली है.पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि, विकास के नाम पर भगवान के मंदिर को तोड़ना बेहद दुखद है उन्होंने राहुल गांधी को अपने निशाने पर लेते हुए कहा,वो बदले की भावना के साथ वोट बैंक की पॉलिटिक्स को आगे बढ़ा रहे हैं.

आपको बता दें कि,अलवर जिले के राजगढ़ नगर में 300 साल पुराने मंदिर को 17 अप्रैल को स्थानीय प्रशासन ने अतिक्रमण बताकर तोड़ दिया, इस संबंध में मंदिर प्रशासन ने पुलिस थाने में शिकायत दी है.मीडिया से बातचीत में मंदिर प्रशासन ने बताया कि,प्रशासन ने अतिक्रमण के नाम पर मंदिर को ढहा दिया है,ये शिवमंदिर था यहां पर स्थित शिवलिंग को कटर से काटा गया.इसके अलावा ब्रजभूमि कल्याण परिषद ने रागॉजगढ़ से कांग्रेस विधायक जौहरीलाल मीणा और प्रशासन के खिलाफ 3 अन्य मंदिर तोड़ने का भी आरोप लगाया.

बीजेपी नेता नेता नवीन कुमार जिंदल ने कहा, ‘जिस प्रकार मुगलों ने हिन्दू मंदिरो को तोड़ा उसी प्रकार 10 जनपथ के फरमान के बाद राजस्थान के अलवर में अशोक गहलोत सरकार ने 300 साल पुराने मंदिर में से ड्रील करवाके शिवलिंग को उखड़वाया है, “पापियों भगवान से डरो.” वहीं,भाजपा के आरोपों को कांग्रेस ने पूरी तरह से नकार दिया है,राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा नेता झूठ फैला रहे हैं, राजगढ़ में नगरीय निकाय बोर्ड के चेयरमैन ने प्रस्ताव लाकर चौड़ीकरण कराया है जिसके कारण मंदिर और मकान गिराए गए, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई कानूनी दिक्कत नहीं हुई तो दोबारा से मंदिर निर्माण करवाया जाएगा.
Leave a Reply
View Comments