भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच आज यानी 18 जून को इंग्लैंड के साउथेम्प्टन में खेला जाएगा. टेस्ट क्रिकेट के 144 साल के इतिहास में पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले की शुरूआत दोपहर तीन बजे से होगी.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ सकता है. ताजा जानकारी के अनुसार साउथेम्प्टन में पिछले कई घंटो से लगातार बारिश हो रही है और मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश के कारण मैच नहीं भी हो सकता है. वहीं बारिश से पैदा होने वाली बाधा के चलते टॉस में भी देरी हो सकती है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है. रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, इशांत शर्मा, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह।
वहीं न्यूजीलैंड की टीम केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कोनवे, टाम लाथम, रोस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग, ट्रेंट बोल्ट, नील वैगनर, टिम साउथी, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, काइल जेमिसन, टाम ब्लंडेल, एजाज पटेल, विल यंग ।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली टीम को पुरस्कार स्वरूप 12 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी. वही उप-विजेता टीम को 6 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा विजेता टीम को टेस्ट गदा भी दी जाएगी और अगर फाइनल मैच टाई या ड्रॉ रहता है तो दोनों टीमों में विजेता व उप विजेता की इनामी राशि बराबर बांटी जाएगी और दोनों टीमें गदा भी आपस में साझा करेंगी
Leave a Reply
View Comments