अमेरिकी सिंगर रिहाना, एक्ट्रेस मिया खलीफा और सोशल एक्टिविस्ट ग्रेटा थर्नबर्ग ने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट क्या किए पूरा का पूरा बॉलीवुड उन्हें जवाब देने के लिए सोशल मीडिया पर उतर आया.ब़लीवुड के सभी सितारों ने राष्ट्रीय एकता की दुहाई देकर ट्वीट किए जो अभी तक किसानों से जुड़े मुद्दे पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे. इसमें अक्षय कुमार भी शामिल रहें.

लेकिन इन बॉलीवुड कलाकारों को सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया का भी सामना करना पड़ा है.अक्षय कुमार के ट्वीट पर पंजाबी जैजी बी ने अपना रिएक्शन दिया है और उन्हें फेक किंग तक कह डाला है.

आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने विदेशी सेलिब्रिटीज को जवाब देते हुए लिखा, ‘किसान देश का बहुत ही अहम हिस्सा हैं. उनके मसलों का समाधान करने की हरेक कोशिश की जा रही है, और वह नजर भी आ रही है. आइए सौहार्द्रपूर्ण समाधान का समर्थन करें, न कि बांटने वाली बातों पर ध्यान दें. इस तरह अक्षय कुमार ने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया.

अक्षय कुमार के इस ट्वीट पर जैजी बी ने कमेंट किया और उन्होंने लिखा, ‘वाह जी वाह, भाई अब ट्वीट कर रहे हो! किसान पिछले दो महीने से शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे तब आपके पास से एक ट्वीट नहीं आया, और अब उसे प्रोपेगैंडा बता रहे हो. ओह, तुम सिंह इज किंग नहीं हो सकते क्योंकि असली किंग तो धरने पर बैठे हैं! नकली किंग अक्षय कुमार!’ इस तरह उन्होंने बॉलीवुड एक्टर को रिप्लाई करते हुए तीखे शब्दों में अक्षय कुमार के ट्वीट की आलोचना की है.

Leave a Reply
View Comments