पंजाबी जैजी बी ने अक्षय कुमार को बताया नकली किंग,कहा देश के असली किंग तो रोड पर आ रहे हैं नजर

My Bharat News - Article UU
पंजाबी जैजी बी

अमेरिकी सिंगर रिहाना, एक्ट्रेस मिया खलीफा और सोशल एक्टिविस्ट ग्रेटा थर्नबर्ग ने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट क्या किए पूरा का पूरा बॉलीवुड उन्हें जवाब देने के लिए सोशल मीडिया पर उतर आया.ब़लीवुड के सभी सितारों ने राष्ट्रीय एकता की दुहाई देकर ट्वीट किए जो अभी तक किसानों से जुड़े मुद्दे पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे. इसमें अक्षय कुमार भी शामिल रहें.

My Bharat News - Article
पंजाबी जैजी बी ने अक्षय कुमार को बताया नकली किंग

लेकिन इन बॉलीवुड कलाकारों को सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया का भी सामना करना पड़ा है.अक्षय कुमार के ट्वीट पर पंजाबी जैजी बी  ने अपना रिएक्शन दिया है और उन्हें फेक किंग तक कह डाला है. 

My Bharat News - Article
अक्षय कुमार के ट्वीट पर भड़क उठे जैजी बी

आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने विदेशी सेलिब्रिटीज को जवाब देते हुए लिखा, ‘किसान देश का बहुत ही अहम हिस्सा हैं. उनके मसलों का समाधान करने की हरेक कोशिश की जा रही है, और वह नजर भी आ रही है. आइए सौहार्द्रपूर्ण समाधान का समर्थन करें, न कि बांटने वाली बातों पर ध्यान दें. इस तरह अक्षय कुमार ने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया. 

My Bharat News - Article
किसान आंदोलन के दौरान मौजूद राकेश टिकैत

अक्षय कुमार के इस ट्वीट पर जैजी बी ने कमेंट किया और उन्होंने लिखा, ‘वाह जी वाह, भाई अब ट्वीट कर रहे हो! किसान पिछले दो महीने से शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे तब आपके पास से एक ट्वीट नहीं आया, और अब उसे प्रोपेगैंडा बता रहे हो. ओह, तुम सिंह इज किंग नहीं हो सकते क्योंकि असली किंग तो धरने पर बैठे हैं! नकली किंग अक्षय कुमार!’ इस तरह उन्होंने बॉलीवुड एक्टर को रिप्लाई करते हुए तीखे शब्दों में अक्षय कुमार के ट्वीट की आलोचना की है. 

My Bharat News - Article
पंजाबी जैजी बी ने अक्षय कुमार को कहा तुम नहीं हो सिंह इज किंग