आम आदमी पार्टी के बागी नेता व प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास के घर पर सुबह पंजाब पुलिस कार्रवाई के लिए पहुंची तो कुमार विश्वास ने इस पर ट्वीट कर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अपने निशाने पर लेते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को चेतावनी दे डाली. बुधवार की सुबह तकरीबन 7 बजे पंजाब पुलिस के निरीक्षक समेत 6 पुलिसकर्मी कवि कुमार विश्वास के गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-3 स्थित आवास पर पहुंची इस कार्रवाई के संबंध में पुलिस निरीक्षक ने उन्हें एक मामले में नोटिस थमाया.

कुमार विश्वास के खिलाफ रोपड़ थाने में धारा 153, 153ए, 323, 341, 506, 120बी के तहत केस दर्ज किया गया है, रोपड़ पुलिस ने गाजियाबाद पहुंचकर कुमार विश्वास के घर पर समन रिसीव करवाया. आपको बता दें कि, पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कुमार विश्वास द्वारा केजरीवाल के खिलाफ सार्वजनिक किए गए एक वीडियो के आधार पर पुलिस ने ये केस दर्ज किया है. वीडियो के जरिए कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर खालिस्तानियों से सम्बंध का आरोप लगाया था.

पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई पर कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा, सुबह-सुबह पंजाब पुलिस द्वार पर पधारी है, एक समय, मेरे द्वारा ही पार्टी में शामिल कराए गए भगवंत मान को आगाह कर रहा हूं कि तुम, दिल्ली में बैठे जिस आदमी को, पंजाब के लोगों की दी हुई ताकत से खेलने दे रहे हो वो एक दिन तुम्हें व पंजाब को भी धोखा देगा, देश मेरी चेतावनी याद रखे.
Leave a Reply
View Comments