हरियाणा में चरखी दादरी के एक गांव में प्यार करने वाले प्रेमी जोड़े ने बबूल के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली दोनों के शव पेड़ पर एक चुन्नी के सहारे लटके हुए पाए गए बताया जा रहा है कि,दोनों मंगलवार की सुबह 11 बजे घर निकले थे बुधवार की रात करीब 9 बजे दोनों के शव बरामद हुए.प्रेमी युगल रावलधी गांव के रहने वाले थे और दोनों एक ही जाति के थे.
प्रेम युगल के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीजीआई अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम कराया इस दौरान पुलिस के साथ दोनों के परिजन भी मौजूद रहे. शव के निरीक्षण के बाद पुलिस टीम का अनुमान है कि प्रेमी युगल ने मंगलवार दोपहर आत्महत्या की थी और बुधवार रात तक घटना का पता चला और तब तक गर्मी के चलते दोनों के शव की हालत खराब हो चुकी थी. इसके कारण गुरुवार सुबह दादरी सिविल अस्पताल से उनके शव पोस्टमार्टम के लिए रोहतक के पीजीआई अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस जांच में भी दोनों के प्रेम-प्रसंग की बात सामने आई है.
Leave a Reply
View Comments