बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर मचे बवाल के बाद आखिरकार तजिंदर बग्गा को रिहा कर दिया गया.रिहा होने के बाद तजिंदर ने पंजाब पुलिस पर आरोप लगाया और बताया कि,पुलिस ने कैसे उनके साथ जबरदस्ती की और घर से उठाकर ले गए तजिंदर ने कहा,पुलिस ने उनको ले जाते वक्त पटका पहनने तक का मौका नहीं दिया.

न्यूज एजेंसी एएनआई को तजिंदर ने बताया है, मुझे न पटका पहनने का मौका दिया, न चप्पल पहनने का मौका दिया और मुझे पुलिस जीप के अंदर फेंक दिया गया. अवैध तरीके से मेरा अपहरण पंजाब पुलिस ने किया लोकल पुलिस को भी इसकी जानकारी नहीं दी गई. उन्होंने कहा मेरी गिरफ्तारी के बाद ये साफ हो गया कि,जो अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बोलेगा वो देश का सबसे बड़ा आतंकवादी है और उसे हम छोड़ेंगे नहीं.

आपको बता दें कि, गिरफ्तारी के बाद रिहा हुए बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा के मेडिकल लीव सर्टिफिकेट से पता चला है कि उनकी पीठ और कंधे पर कई चोटें आई हैं.उन्होंने आरोप लगाया कि ये चोटें उनको पंजाब पुलिस के द्वारा की गई मारपीट से आई हैं. तजिंदर सिंह बग्गा को देर रात जज के सामने पेश किया गया, जिसके बाद कोर्ट ने बग्गा को सोमवार को अपना बयान देने के लिए कहा. बग्गा को कंधे में चोट आने कारण उन्हें सोमवार तक का समय दिया गया है. एसएचओ को उन्हें सुरक्षा देने के लिए कहा गया है,जिसके बाद तजिंदर सिंह बग्गा को घर भेज दिया गया.
Leave a Reply
View Comments