राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस पार्टी के चिंतन शिविर के बीच पार्टी को उस समय बड़ा झटक लग गया जब पंजाब में पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया.सुनील जाखड़ ने फेसबुक पेज पर लाइव होकर कांग्रेस छोड़ने का ऐलान किया.सुनील जाखड़ ने पंजाब में जातिगत समीकरण को ध्यान में रखकर की जा रही राजनीति पर सवाल उठाए और पार्टी आलाकमान पर निशाना साधा.

सुनील जाखड़ ने हाल ही में पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी को लेकर बयानबाजी की थी. इस मामले में पार्टी ने सुनील जाखड़ को नोटिस भेजा था लेकिन उन्होंने इस नोटिस का जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा था कि वो कांग्रेस हाईकमान के आगे नहीं झुकेंगे, इसके बाद सुनील जाखड़ और कांग्रेस आलाकमान में खींचतान बढ़ती गई.

कांग्रेस आलाकमान की ओर से सुनील जाखड़ को फिर से कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था. सुनील जाखड़ ने अपने फेसबुक लाइव में कहा कि पार्टी चिंतन शिविर सिर्फ औपचारिकता है. पंजाब में कांग्रेस पार्टी की स्थिति बदतर है, कांग्रेस के कुछ नेताओं को बेनकाब करना अब जरूरी है.सुनील जाखड़ ने कांग्रेस नेता अंबिका सोनी को कटघरे में लाते हुए कहा,अंबिका सोनी ने पार्टी का बेड़ा गर्क किया है.उन्होंने कहा,कांग्रेस पार्टी आज खटिया पर नजर आ रही है चिंतन शिविर करने से कोई फायदा नहीं होगा पार्टी को अपनी कार्यशैली में सुधार की जरूरत है.
Leave a Reply
View Comments