आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत भारत में जल्द शुरू हो सकता है आईफोन 12 का प्रोडक्शन,कम हो सकती है सेट की कीमत

My Bharat News - Article 1
आईफोन 12 का प्रोडक्शन जल्द ही शुरू होगा भारत में

भारत सरकार के मेक इन इंडिया और घरेलू विनिर्माण के सपने को पूरा करने में एक और बड़ा सहयोग मिलने वाला है. एप्‍पल ने मंगलवार को घोषणा की है कि उसका फ्लैगशिप और एनवायरमेंट-फ्रेंडली आईफोन 12  स्‍मार्टफोन का निर्माण शीघ्र ही स्‍थानीय ग्राहकों के लिए भारत में ही शुरू किया जाएगा. देश में आईफोन 12 सीरीज को बहुत अधिक बेहतर प्रतिक्रिया हासिल हुई है. एप्‍पल ने अपने एक बयान में कहा कि हमें अपने स्‍थानीय ग्राहकों के लिए भारत में ही आईफोन 12 का उत्‍पादन शुरू करने पर गर्व है.

My Bharat News - Article 2
भारत में आईफोन 12 की अच्छी मार्केट होने से कंपनी ने लिया फैसला

मार्केट इंटेलीजेंस फर्म साइबरमीडिया रिसर्च  के मुताबिक अक्‍टूबर में लॉन्‍च होने के बाद आईफोन 12 के आने के बाद से देश में त्‍योहारी सीजन में एप्‍पल फोन की बिक्री में महत्‍वपूर्ण वृद्धि दर्ज की गई है. वर्ष 2020 में एप्‍पल ने अपने इंडिया बिजनेस में वार्षिक आधार पर 60 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है, वहीं त्‍योहारी सीजन में यह वृद्धि दर वार्षिक आधार पर 100 प्रतिशत रही है, जिसमें आईफोन 12 ने महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है.

My Bharat News - Article 4
भारत में आईफोन बनाने की शुरूआत हुई थी 2017 में

एप्पल ने भारत में आईफोन बनाने की शुरूआत 2017 में आईफोन एसई की साथ की थी.वर्तमान में एप्पल भारत में एक्सआर,आईफोन 11 और अब आईफोन 12 का निर्माण कर रही है.आईडीसी इंडिया के रिसर्च डायरेक्टर नवकेंद्र सिंह के मुताबिक आईफोन बिक्री के लिहाज से 2020 एप्पल कंपनी के लिए बहुत शानदार रहा है.इस साल कंपनी ने 2019 की तुलना में दोगुनी बिक्री की है.

My Bharat News - Article 6
साल 2020 कंपनी के लिए भारत में रहा काफी अच्छा

नवकेंद्र सिंह ने बताया कि भारत में आईफोन 12 के निर्माण शुरू करने की योजना निश्चित रूप से एप्पल की पिछले साल की वृद्धि को 2021 में भी जारी रखने में मदद करेगी.भारत में एप्पल के सप्लायर्स अब अपनी जरूरत के लिए सोलर और विंड एनर्जी का उपयोग कर रहे हैं.