ट्रैक्टर रैली में मृतक के घर जाते वक्त प्रियंका गांधी के काफिले की गाडियां हुईं दुर्घटनाग्रस्त,आपस में टकराई काफिले में शामिल गाड़ियां

My Bharat News - Article JHFJH
काफिले में शामिल गाड़ियां आपस में टकराई

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के काफिले में शामिल कई गिड़ियां आपस में भिड़ गईं.यूपी में हापुड़ रोड़ पर प्रियंका गांधी के काफिले में शामिल चार वाहनों की आपस में टक्कर हो गई. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं लगी. बताया जा रहा है कि काफिले में शामिल अगली कार के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए थे, जिसके बाद पीछे चल रही कारों की आपस में टक्कर हो गई.

My Bharat News - Article
रामपुर जा रही प्रियंका गांधी की के काफिले में शामिल गाड़ियां हुई दुर्घटनाग्रस्त

ये हादसा उस वक्त हुआ जब प्रियंका गांधी ट्रैक्टर रैली में जान गंवाने वाले नवरीत सिंह के परिजनों से मिलने रामपुर जा रही थीं. नवरीत सिंह का अंतिम अरदास कार्यक्रम में शामिल होने प्रियंका गांधी उनके गांव जा रही थी.प्रियंका गांधी इस कार्यक्रम में भाग लेंगी.वहीं प्रियंका के काफिले में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सिंह भी मौजूद हैं. प्रियंका गांधी के इस काफिले में समर्थकों का हुजूम भी है. NH-24 के रास्ते प्रियंका गांधी रामपुर जा रही थी.

My Bharat News - Article महासचिव प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

आपको बता दें कि प्रियंका गांधी गढ़मुक्तेश्वर के रास्ते गजरौला होते हुए रामपुर जा रही हैं.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक गाड़ी के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाई जिससे पीछे आने वाली गाड़ियां आपस में टकरा गईं.किसी को चोट नहीं आई है।यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया, ‘हमें पता चला है कि नवरीत सिंह जो कनाडा से आए थे और शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे.ट्रैक्टर रैली के दौरान उन पर पुलिस ने गोली चलाई और उनकी जान चली गई। प्रियंका गांधी रामपुर में आज उनके परिवार से मिलेंगी और उनके परिजनों को सांत्वना देंगी.

My Bharat News - Article
काफिले में शामिल थे उत्तर प्रेदश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजय लल्लू