दौड़ को अपना शौक बनाने वाली प्रयागराज की 10 वर्षीय काजल जब लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था.काजल से सीएम ने बात की और उसको भरोसा दिलाया कि, उसाका एडमिशन प्रयागराज के स्पोर्ट्स स्टेडियम में कराया जाएगा,सीएम ने काजल के हौंसले और जुनून की तारीफ करते हुए भेंट स्वरूप ट्रैक सूट भी दिया.

आपको यहां बता दें कि,काजल प्रयागराज के मांडा ब्लाक के ललितपुर की रहने वाली है,नीरज के पिता रेलकर्मी हैं.काजल ने 10 अप्रैल को प्रयागराज के सुभाष चौराहे से अपनी दौड़ शुरू की थी और सीएम से मिलने के लिए वो लखनऊ तक दौड़ लगाकर पहुंची थी. काजल क्लास 4 की छात्रा है, इसके पहले भी वो प्रयागराज से नई दिल्ली के इंडिया गेट तक की करीब 720 किलोमीटर की यात्रा भी पैदल पूरी कर चुकी हैं. 27 जुलाई 2021 को प्रयागराज से निकलकर 8 अगस्त 2021 को करीब 16 दिनों में काजल ने ये यात्रा पूरी की थी.

काजल के पिता नीरज कुमार बिंद का कहना है,कि काजल की दौड़ में काफी दिलचस्पी है और वो अक्सर दौड़ लगाती रहती है उसने अब तक दौड़ की कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है. काजल का कहना है कि, उसने इंदिरा मैराथन में भी दौड़ लगाई लेकिन उम्र कम होने की वजह से उसका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया. काजल ने प्रयागराज में एथलेटिक्स किट की मांग खेल विभाग से की लेकिन अधिकारियों की हीलाहवाली के चलते उसे किट नहीं मिली. इसी के चलते उसने अपनी पीड़ा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताई है.

काजल ने इससे पहले इंदिरा मैराथन में हिस्सा लेकर 10 वर्षीय काजल ने 42 किमी के इस मैराथन को 4 घंटे 22 मिनट में पूरी की थी, तब जिला प्रशासन ने न तो उसे कोई किट दी और न ही कोई मदद की, जिसके बाद उसने मुख्यमंत्री से शिकायत करने की ठानी थी.
Leave a Reply
View Comments