बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर हमेशा से ही पीएम मोदी की तारीफ किये जाने के लिए जाने जाते हैं,लेकिन देश में मौजूदा कोरोना संक्रमण के चलते बिगड़े हालातों पर अनुपम खेर ने चिंता व्यक्त की है और केंद्र सरकार की काफी आलोचना भी की है.

अनुपम खेर ने कहा कि सरकार कहीं न कहीं नाकाम हुई है और उन्हें इस वक्त ये समझना चाहिए कि इमेज बनाने से ज्यादा लोगों की जान जरूरी है. अनुपम खेर से जब सरकार के छवि बनाने के प्रयास और अस्पतालों में जरूरी दवाओं की कमी और नदियों में बहते शवों को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि ज्यादातर मामलों में आलोचना सही है और सरकार के लिए ये महत्वपूर्ण है कि वो इस अवसर पर ऐसा काम करे जिसके लिए उसे देश के लोगों ने चुना है.

मुझे लगता है कि केवल एक संवेदनहीन व्यक्ति ही ऐसी स्थिति से प्रभावित नहीं होगा.नदियों में बहते हुए शव, लेकिन दूसरे राजनीतिक दल द्वारा अपने फायदे के लिए इसका इस्तेमाल करना भी सही नहीं है.

अनुपम खेर ने आगे कहा कि, हमें नागरिक के रूप में गुस्सा करना चाहिए और जो कुछ हुआ है उसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराना महत्वपूर्ण है.आपको बता दें कि अनुपम खेर इस समय कोरोना के संकट में लोगों को राहत पहुंचाने का भी काम कर रहे हैं.वो हील इंडिया पहल के जरिए लोगों को वेंटिलेटर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स के लिए मदद कर रहे हैं.
#ProjectHealIndia begins! Need your love & support! Thank you @ashtewarimd, #BabaKalyani @bharatforgeltd for your generosity!! Join us in our efforts!! Become #Champions of #ProjectHealIndia. Write at projecthealindia@anupamkherfoundation.org!! Follow @anupamcares for details!🙏 pic.twitter.com/1wWOYpaylq
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 10, 2021
Leave a Reply
View Comments