आमतौर पर समाज में ऐसी घटनाएं घटित होती रहती हैं जिनमें अक्सर किसी घटना में पुलिस की लापरवाही की बात सुनने को मिलती है.लेकिन समय-समय पर पुलिस की ओर से कुछ ऐसे काम भी समाज के सामने आते हैं जिसके चलते पुलिसकर्मी सम्मान पाने के हकदार होते हैं.जी हां, ऐसी ही एक घटना कानपुर नगर क्षेत्र में हुई जहां पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक शख्स को खुदकुशी करने से रोक लिया.पुलिसकर्मियों ने ना केवल उस शख्स की जान बचाई बल्कि उस शख्स की काउंसलिंग की और उसे सही सलामत अपने परिवार के पास भी भिजवाया.

कानपुर नगर में पुलिस के इस सराहनीय कार्य की हर ओर तारीफ हो रही है.वहीं एक शख्स को आत्महत्या करने से रोककर उसकी जिंदगी बचाने के लिए इस पूरी पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने का भी ऐलान किया गया.पुलिसकर्मियों को इनाम देने का ये ऐलान DIG/SSP कानपुर की तरफ से किया गया है और उन्होंने पुलिसकर्मियों का तारीफ भी की है.

आपको बता दें कि कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र में तैनात पुलिस पेट्रोलिंग PRV-0431 के पुलिसकर्मियों हेड कॉन्स्टेबल-संजीव कुमार, कॉन्स्टेबल-मनोज, रत्ना और प्रेमलता ने गश्त के दौरान एक शख्स को गंगा बैराज पर संदिग्ध अवस्था में देखा.जिसके बाद ही पुलिस ने वहां पहुंचकर उस शख्स से पूछताछ करनी शुरू कर दी.जिस पर शख्स ने पुलिस को बताया कि वो बैराज से कूदकर आत्महत्या करने आया था.
#सराहनीय_कार्य..
— Kanpur Nagar Police (@kanpurnagarpol) March 11, 2021
कल्यानपुर क्षेत्र में चालित PRV-0431 ने खुदकुशी के लिए जाते व्यक्ति की न केवल जान बचाई बल्कि परिवार के सदस्य के रूप में उसे सांत्वना भी दी,HC संजीव कुमार, का0 मनोज, रत्ना व प्रेमलता की टीम का हृदयस्पर्शी कार्य…यह है कानपुर पुलिस @Uppolice @adgzonekanpur @knc_sp pic.twitter.com/pdLpHBvhlA
जिसके बाद ही पेट्रोलिंग में अपनी ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए शख्स को छलांग लगाने से पहले दबोच लिया.बताया ये भी जा रहा है कि पुलिस के पहुंचने में अगर थोड़ी भी देर हो जाती तो वो शख्स बैराज से छलांग लगा देता.लेकिन पुलिसकर्मियों ने पूरी फुर्ती दिखाते हुए शख्स को पकड़ लिया.उसे समझाया कि क्यों अपनी जिंदगी खत्म कर रहे हो.
#सराहनीय कार्य
— Kanpur Nagar Police (@kanpurnagarpol) March 11, 2021
कल्याणपुर क्षेत्र में PRV-0431 ने खुदकुशी के लिए जाते व्यक्ति की न केवल जान बचाई बल्कि परिवार के एक सदस्य के रूप में उसे सांत्वना भी दी।HC संजीव कुमार,C-मनोज, रत्ना, प्रेमलता की टीम का हृदयस्पर्शी कार्य.DIG/SSP_KNR ने टीम के लिए कि ₹25000 के इनाम की घोषणा@Uppolice pic.twitter.com/WpUVcpbg2a
पूछताछ में शख्स ने अपना नाम नजीब सिंह बताया.पुलिसकर्मी उसे लेकर थाने पर आए और उसकी काउंसलिंग करते हुए समझाया कि आत्महत्या करना कायरता की निशानी है.अगर तुम इस तरह से हारकर मौत को गले लगा लोगो तो तुम्हारे परिवार वालों को दुख होगा.पुलिस की काउंसलिंग से संतुष्ट होने के बाद उस शख्स को पुलिसवालों ने उसके घर तक पहुंचाया.

वहीं इस पूरे मामले की जानकारी जब डीआईजी एसएसपी कानपुर को पता चली तो उन्होंने पुलिसकर्मियों के इस कार्य की सराहना करते हुए बताया कि समाज में पुलिस की छवि को खराब करने वाले लोगों के लिए ये एक मैसेज है और आज हमारे पुलिसकर्मियों ने ना केवल एक शख्स की जान बचायी बल्कि परिवार के एक सदस्य की तरह उसे समझाते हुए सांत्वना दी.पुलिसकर्मियों के इस सराहना पूर्ण कार्य के लिए 25 हजार रुपये का इनाम देने का ऐलान किया गया.
Leave a Reply
View Comments