गंगा बैराज से छलांग लगाकर जान देने जा रहे शख्स को पुलिस ने बचाया,पुलिस के इस कार्य पर इनाम देने का हुआ ऐलान

My Bharat News - Article 11 1
गंगा बैराज से कूदने जा रहे शख्स को पुलिस ने बचाया

आमतौर पर समाज में ऐसी घटनाएं घटित होती रहती हैं जिनमें अक्सर किसी घटना में पुलिस की लापरवाही की बात सुनने को मिलती है.लेकिन समय-समय पर पुलिस की ओर से कुछ ऐसे काम भी समाज के सामने आते हैं जिसके चलते पुलिसकर्मी सम्मान पाने के हकदार होते हैं.जी हां, ऐसी ही एक घटना कानपुर नगर क्षेत्र में हुई जहां पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक शख्स को खुदकुशी करने से रोक लिया.पुलिसकर्मियों ने ना केवल उस शख्स की जान बचाई बल्कि उस शख्स की काउंसलिंग की और उसे सही सलामत अपने परिवार के पास भी भिजवाया.

My Bharat News - Article 112
कानपुर का गंगा बैराज पुल

कानपुर नगर में पुलिस के इस सराहनीय कार्य की हर ओर तारीफ हो रही है.वहीं एक शख्स को आत्महत्या करने से रोककर उसकी जिंदगी बचाने के लिए इस पूरी पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने का भी ऐलान किया गया.पुलिसकर्मियों को इनाम देने का ये ऐलान  DIG/SSP कानपुर की तरफ से किया गया है और उन्होंने पुलिसकर्मियों का तारीफ भी की है.

My Bharat News - Article 111 1
कानपुर के एसएसपी प्रतिंदर सिंह ने पुलिस कर्मियों को इनाम देने का किया ऐलान

आपको बता दें कि कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र में तैनात पुलिस पेट्रोलिंग PRV-0431 के पुलिसकर्मियों हेड कॉन्स्टेबल-संजीव कुमार, कॉन्स्टेबल-मनोज, रत्ना और प्रेमलता ने गश्त के दौरान एक शख्स को गंगा बैराज पर संदिग्ध अवस्था में देखा.जिसके बाद ही पुलिस ने वहां पहुंचकर उस शख्स से पूछताछ करनी शुरू कर दी.जिस पर शख्स ने पुलिस को बताया कि वो बैराज से कूदकर आत्महत्या करने आया था.

जिसके बाद ही पेट्रोलिंग में अपनी ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए शख्स को छलांग लगाने से पहले दबोच लिया.बताया ये भी जा रहा है कि पुलिस के पहुंचने में अगर थोड़ी भी देर हो जाती तो वो शख्स बैराज से छलांग लगा देता.लेकिन पुलिसकर्मियों ने पूरी फुर्ती दिखाते हुए शख्स को पकड़ लिया.उसे समझाया कि क्यों अपनी जिंदगी खत्म कर रहे हो.

 पूछताछ में शख्स ने अपना नाम नजीब सिंह बताया.पुलिसकर्मी उसे लेकर थाने पर आए और उसकी काउंसलिंग करते हुए समझाया कि आत्महत्या करना कायरता की निशानी है.अगर तुम  इस तरह से हारकर मौत को गले लगा लोगो तो तुम्हारे परिवार वालों को दुख होगा.पुलिस की काउंसलिंग से संतुष्ट होने के बाद उस शख्स को पुलिसवालों ने उसके घर तक पहुंचाया.

My Bharat News - Article 22
उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि इस घटना से हुई बेहतर

वहीं इस पूरे मामले की जानकारी जब डीआईजी एसएसपी कानपुर को पता चली तो उन्होंने पुलिसकर्मियों के इस कार्य की सराहना करते हुए बताया कि समाज में पुलिस की छवि को खराब करने वाले लोगों के लिए ये एक मैसेज है और आज हमारे पुलिसकर्मियों ने ना केवल एक शख्स की जान बचायी बल्कि परिवार के एक सदस्य की तरह उसे समझाते हुए सांत्वना दी.पुलिसकर्मियों के इस सराहना पूर्ण कार्य के लिए 25 हजार रुपये का इनाम देने का ऐलान किया गया.