दिल्ली, मुम्बई की तरह अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी चोरी छिपे होने वाली नाइट पार्टियों में मैथाडोन नाम की ड्रग्स सप्लाई करने वाले तस्कर दानिश सिद्दकी को एसटीएफ ने शनिवार देर रात चिनहट में गिरफ्तार किया है.पकड़े गए ड्रग्स तस्कर ने खुलासा किया कि इसी साल अप्रैल में उसने काफी ड्रग्स अलग-अलग स्थान पर पार्टियां करने वाले लड़कों को बेची.साथ ही उसने बताया कि वह अब तक 5 लाख रुपये से अधिक की मैथाडोन वो कई बड़ी पार्टियों के लिये भी दे चुका है.

पुलिस ने बताया कि दानिश को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके आका समेत चार अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.

एसटीएफ के एएसपी सत्यसेन ने बताया कि दानिश सिद्दिकी उर्फ ईश अली मूल रूप से आजमगढ़ का रहने वाला है. दानिश चिनहट के मल्हौर स्थित यदुवंश हास्टल के रूम नम्बर 30 में रह रहा था.

दानिश इस समय हजरतगंज में एक निजी संस्थान से इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स कर रहा था. एसटीएफ को कई दिन से सूचना मिली थी कि चिनहट में कुछ लोग युवाओं को ड्रग्स उपलब्ध करा रहे हैं जिसका इस्तेमाल नाइट पार्टी में किया जा रहा है. हो रही नाइट पार्टी में एसटीएफ ने छापा मारा तो दानिश को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा.जबकि उसके साथी भाग निकले.

पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गये दानिश के पास से काफी मात्रा में ड्रग्स व 62 हजार रुपये बरामद हुए हैं. दानिश ने एसटीएफ को बताया कि वो दिल्ली में कुछ लोगों से ये ड्रग्स मंगवाता था, वहां से उसे 20 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से ड्रग्स दी जाती थी.

जिसका पेमेंट ऑनलाइन करने पर उसके आका दिल्ली से कुरियर के जरिये यह ड्रग्स उस तक भिजवाते थे. वह लखनऊ में 4 से 6 हजार रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से ये ड्रग्स युवाओं को देता था. एएसपी सत्यसेन के मुताबिक दानिश ने कुबूला कि उसके सम्पर्क में लखनऊ के युवा ज्यादा थे, इनमें कई छात्र भी थे जो अक्सर उसके पास आते थे.

एसटीएफ ने इस सम्बन्ध में चिनहट में एफआईआर दर्ज करा दी है, साथ ही दानिश से मिली जानकारी के आधार पर इसमें शामिल कई अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.
Leave a Reply
View Comments