पश्चिम बंगाल में बीजेपी के रोड शो के दौरान विवादास्पद नारा लगानेवाले बीजेपी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होनेवालों में हुगली जिला की युवा इकाई अध्यक्ष सुरेश साहू समेत तीन कार्यकर्ता शामिल हैं.बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के रोड शो में आपत्तिजनक नारे लगाने पर बीजेपी कार्यकर्ता को गिरफ्तार करते हुए एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को हुगली जिला में पार्टी का कार्यक्रम था.इस दौरान बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने आपत्तिजनक नारे लगाए. जिला पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए केस दर्ज किया और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों को अदालत में पेश किया जाएगा.

बताया जाता है कि रथाला इलाके में रोड शो में हुगली की सांसद लॉकेट चटर्जी और राज्यसभा सदस्य स्वप्न दासगुप्ता के साथ शुभेन्दु अधिकारी थे. उनके ट्रक के पीछे चल रहे कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का झंडा और तिरंगा थाम रखा था.

वहीं बीजेपी पार्टी ने मामले से पल्ला झाड़ते हुए खुद को इस पूरे मामले से अलग कर लिया है.पार्टी प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी का झंडा हाथों में थामकर आपत्तिजनक नारेबाजी का समर्थन नहीं किया जा सकता जिसका पार्टी विरोध करती है.

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने इन दिनों मिशन बंगाल के तहत पार्टी ने रथ यात्रा निकालने का फैसला किया है.बंगाल के हर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी परिवर्तन रथ यात्रा निकालेगी. बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत पांच फरवरी से 294 विधानसभा क्षेत्रों में होगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करने वाले हैं.
Leave a Reply
View Comments