बीजेपी पार्टी के रोड शो में गोली मारो के नारे दिए जाने पर पुलिस ने कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार

My Bharat News - Article

पश्चिम बंगाल में बीजेपी के रोड शो के दौरान विवादास्पद नारा लगानेवाले बीजेपी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होनेवालों में हुगली जिला की युवा इकाई अध्यक्ष सुरेश साहू समेत तीन कार्यकर्ता शामिल हैं.बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के रोड शो में आपत्तिजनक नारे लगाने पर बीजेपी कार्यकर्ता को गिरफ्तार करते हुए एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को हुगली जिला में पार्टी का कार्यक्रम था.इस दौरान बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने आपत्तिजनक नारे लगाए. जिला पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए केस दर्ज किया और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों को अदालत में पेश किया जाएगा. 

My Bharat News - Article
शुभेंदु अधिकारी बीजेपी नेता

बताया जाता है कि रथाला इलाके में रोड शो में हुगली की सांसद लॉकेट चटर्जी और राज्यसभा सदस्य स्वप्न दासगुप्ता के साथ शुभेन्दु अधिकारी थे. उनके ट्रक के पीछे चल रहे कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का झंडा और तिरंगा थाम रखा था.

My Bharat News - Article

वहीं बीजेपी पार्टी ने मामले से पल्ला झाड़ते हुए खुद को इस पूरे मामले से अलग कर लिया है.पार्टी  प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी का झंडा हाथों में थामकर आपत्तिजनक नारेबाजी का समर्थन नहीं किया जा सकता जिसका पार्टी विरोध करती है.

My Bharat News - Article
जेपी नड्डा राष्ट्रीय अध्यक्ष बीजेपी पार्टी

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने इन दिनों मिशन बंगाल के तहत पार्टी ने रथ यात्रा निकालने का फैसला किया है.बंगाल के हर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी परिवर्तन रथ यात्रा निकालेगी. बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत पांच फरवरी से 294 विधानसभा क्षेत्रों में होगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करने वाले हैं.