लाल किले पर हिंसा के उपद्रवियों पर पुलिस ने किया इनाम की घोषणा मृत किसानों के परिवार को मुआवजा देने से किया इंकार

My Bharat News - Article
दीप सिद्धु पर पुलिस ने कसा शिकंजा

26 जनवरी के दिन लाल किले पर हुई हिंसा के दौरान उपद्रवियों पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए फरार अपराधियों पर इनाम की घोषणा की है.गणतंत्र दिवस के दिन प्रदर्शनकारियों द्वारा हुई ट्रैक्टर यात्रा के दौरान उपद्रवियों ने जमकर बवाल काटा था.उपद्रवियों ने आतंक मचाते हुए जमकर तोड़-फोड़ की थी और लाल किले पर चढ़कर निशान साहिब का झंडा तक लगा दिया था.बवाल मचाने वाले उपद्रवियों की पहचान करते हुए पुलिस ने 12 लोगों की तस्वीरें जारी की हैं और इनमें से 8 आरोपियों पर इनाम की घोषणा की है.

My Bharat News - Article
लाल किले पर हुई हिंसा पर दीप सिद्धु ने दी थी अपनी सफाई

दिल्ली पुलिस अब फुल एक्शन में आते हुए 26 जनवरी के दिन हिंसा में मौजूद लोगों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.8 आरोपियों पर इनाम की घोषणा में शामिल वाले सदस्यों में से पुलिस ने दीप सिद्धू समेत 4 अन्य आरोपियों पर 1-1 लाख रूपये का इनाम और 4 अन्य आरोपियों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.आपको बतायें कि दीप सिद्धू, जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह और गुरजंत सिंह पर 1-1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है.वहीं जजबीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह पर 50 हजार रुपये की इनाम का ऐलान किया है.

My Bharat News - Article
किसान आंदोलन के दौरान अबतक कई बार किसानों और पुलिस के बीच हो चुकी है भिड़ंत

वहीं दूसरी तरफ सरकार ने प्रदर्शन के दौरान मृत किसानों के परिवारों को मुआवजे की मांग पर अपनी बात को स्पष्ट रूप से कह दी है.कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने साफ कहा है कि प्रदर्शन के दौरान मृत किसानों को मुआवजा देने का सरकार का कोई विचार नहीं है.जबकि सरकार लगातार किसानों से आंदोलन समाप्त करने की आपील कर रही है.अब तक सरकार और किसानों के बीच कई दौर की वार्ता हो चिकी है जो अभी तक असफल रही है,क्योंकि किसान आंदोलन में शामिल लोग अपनी मांगों को लेकर कदम अडिग हैं.गणतंत्र दिवस पर हुए बवाल के बाद सरकार और किसानों के बीच तल्खी बढ़ने के साथ ही किसान नेता राकेश टिकैत के भावुक होने से किसान आंदोलन को और गति मिल गई है.

My Bharat News - Article 8पि
भावुक हुए राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन को दी धार