पीएमओ के पूर्व अधिकारी और साल 1988 के गुजरात कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी अरविंद शर्मा बीजेपी में शामिल हो गए हैं. एके शर्मा उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और यूपी के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए हैं.वहीं पार्टी में शामिल होने के बाद एके शर्मा ने कहा कि मैं बीजेपी में आने पर खुश हूं.

आपको बता दें कि एके शर्मा को बीजेपी पार्टी में शामिल करने के बाद से ही ये कयास लगाए जाने लगे हैं कि उन्हें उत्तर प्रदेश में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.एके शर्मा ने बीते सोमवार को ही भारतीय प्रशासनिक सेवा से वीआरएस लिया है.बताया जाता है कि इससे पहले एके शर्मा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काफी करीबी रह चुके हैं,एके शर्मा ने नरेन्द्र मोदी के गुजरात के सीएम रहने पर उनके साथ काफी लम्बे वक्त काम किया है.नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद एके शर्मा दिल्ली आ गए और पीएमओ में अधिकारी बने और वहां उन्होंने बड़ी जिम्मेदारी निभायी.
एके शर्मा ने बताया कि मै बीजेपी पार्टी में शामिल होकर आज गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. देश में और कई पार्टियां हैं,और मै किसी राजनीतिक दल से संबंधित नहीं हूं, फिर भी बीजेपी जैसी पार्टी का सदस्य बनकर देश के विकास अपनी सहभागिता अदा करने आया हूं ये काम सिर्फ मोदी जी और बीजेपी ही कर सकती है.

इस दौरान यूपी के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव ने कहा कि अरविंद शर्मा कई सामाजिक कार्यों में भागीदारी देते रहे हैं.अधिकारी रहते हुए उनकी ईमानदार छवि रही है.आपको बताएं अरविंद शर्मा मूल रूप से यूपी के मऊ के रहने वाले हैं.
Leave a Reply
View Comments