पीएम मोदी के पसंदीदा पूर्व IAS अधिकारी बीजेपी में हुए शामिल

My Bharat News - Article ak sharma

पीएमओ के पूर्व अधिकारी और साल 1988 के गुजरात कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी अरविंद शर्मा बीजेपी में शामिल हो गए हैं. एके शर्मा उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और यूपी के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए हैं.वहीं पार्टी में शामिल होने के बाद एके शर्मा ने कहा कि मैं बीजेपी में आने पर खुश हूं.

My Bharat News - Article bjp
एके शर्मा साथ में स्वतंत्र देव यूपी बीजेपी अध्यक्ष

आपको बता दें कि एके शर्मा को बीजेपी पार्टी में शामिल करने के बाद से ही ये कयास लगाए जाने लगे हैं कि उन्हें उत्तर प्रदेश में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.एके शर्मा ने बीते सोमवार को ही भारतीय प्रशासनिक सेवा से वीआरएस लिया है.बताया जाता है कि इससे पहले एके शर्मा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काफी करीबी रह चुके हैं,एके शर्मा ने नरेन्द्र मोदी के गुजरात के सीएम रहने पर उनके साथ काफी लम्बे वक्त काम किया है.नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद एके शर्मा दिल्ली आ गए और पीएमओ में अधिकारी बने और वहां उन्होंने बड़ी जिम्मेदारी निभायी.

एके शर्मा ने बताया कि मै बीजेपी पार्टी में शामिल होकर आज गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. देश में और कई पार्टियां हैं,और मै किसी राजनीतिक दल से संबंधित नहीं हूं, फिर भी बीजेपी जैसी पार्टी का सदस्य बनकर देश के विकास अपनी सहभागिता अदा करने आया हूं ये काम सिर्फ मोदी जी और बीजेपी ही कर सकती है.

My Bharat News - Article ak sh
एके शर्मा को बीजेपी पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए

इस दौरान यूपी के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव ने कहा कि अरविंद शर्मा कई सामाजिक कार्यों में भागीदारी देते रहे हैं.अधिकारी रहते हुए उनकी ईमानदार छवि रही है.आपको बताएं अरविंद शर्मा मूल रूप से यूपी के मऊ के रहने वाले हैं.