पीएम मोदी करेंगे दुनिया के सबसे बड़े कोविड टीकाकरण की शुरूआत,टीकाकरण के लिए इन बातों का ध्यान रखना होगा जरूरी

My Bharat News - Article modiii

पूरे विश्व में कोरोना महामारी के समय से ही हर किसी को कोरोना की वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार था लेकिन ये इंतजार अब खत्म हुआ और कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में देश अब एक कदम और आगे बढ़ने जा रहा है.आपको बता दें कि देश में कोरोना की दो वैक्सीन को मंजूरी दी जा चुकी है.

My Bharat News - Article VACCIENE
कोरोना वैक्सीन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में 16 जनवरी से दुनिया के सबसे बड़े कोविड टीकाकरण की शुरूआत करने वाले हैं.ऐसे में जरूरी है कि इससे जुड़ी कुछ बातों को जान लिया जाए.टीकाकरण की शुरूआत में पहले दिन देश के 3 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा.

टीकाकरण लगवाने वाले व्यक्तियों को आज से ही जारी की गई साइट से मैसेज मिलना शुरू हो जाएंगे,वहीं पहले दिन देश में 100 लोगों को टीका लगाए जाने की योजना है जिसके बाद टीकाकरण के इस अभियान को धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा.देश भर में टीकाकरण के शुरूआती दौर में 16.5 मिलियन लगभग 1.65 करोड़ खुराक भेज दी गई हैं.

My Bharat News - Article DOCTOR

आपको बता दें कि पूरे देश में टीकाकरण की शुरूआत के लिए 3006 जगहों को चिन्हित किया गया है जहां पर टीका लगने की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन के साथ होगी.वहीं दिल्ली में भी इस अभियान को 175 केन्द्रों पर चलाए जाने की बात कही जा रही है जिसको बाद में बढ़ाकर 1000 तक किया जा सकता है.दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल लोक नायक अस्पताल में टीकाकरण के इस अभियान को देखेंगे.दिल्ली में अबतक 2लाख 40 हजार स्वास्थ्य कर्मी टीकाकरण के लिए रजिस्टर करवा चुके हैं.जिनमें से जिन लोगों को पहले हफ्ते टीके की डोज लगाई जाएगी उन्हीं को फिर टीके की दूसरी डोज कुछ दिनों के बाद लगेगी.

My Bharat News - Article PM
पीएम मोदी